UP Election Results 2022: रामगोविंद चौधरी नहीं बचा सके अपनी सीट, इन दिग्गज नेताओं को भी मिली हार

UP Election Results 2022: यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे रामगोविंद चौधरी अपनी सीट नहीं बचा सके. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसी तरह योगी सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2022 4:57 PM

UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम चौंकाने वाले रहे. इस चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य, रामगोविंद चौधरी समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा.

भाजपा ने जीती 255 सीटें 

भारतीय जनता पार्टी 37 साल बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. भाजपा को 255 सीटों पर जीत मिली. जबकि समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की. उसकी सीटों में 2017 की अपेक्षा इस बार बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: Yogi Government 2.0 : योगी कैबिनेट में कौन होगा शामिल, कौन होगा बाहर, जानें भाजपा में क्या चल रहा मंथन
केशव प्रसाद मौर्य को मिली हार

केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू सीट पर पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से हराया. पल्लवी पटेल सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रही थीं. वहीं, प्रतापगढ़ की पट्टी सीट पर राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को सपा प्रत्याशी रामसिंह पटेल के हाथों करीब तीन हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: योगी आदित्यनाथ से प्रतिद्वंद्विता और अखिलेश यादव की रणनीति, बनी केशव मौर्य की हार का सबसे बड़ा कारण?
सुरेश राणा और सतीश चंद्र द्विवेदी को भी मिली हार

इसके अलावा, सुरेश राणा को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें शामली की थानाभवन सीट पर रालोद के अशरफ अली खान ने 10,806 मतों से हराया. बलिया की फेफना सीट से उपेंद्र तिवारी को सपा के संग्राम सिंह को हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से सतीश चंद्र द्विवेदी को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.

इन नेताओंं को भी मिली हार

रणवेंद्र प्रताप सिंह को फतेहपुर की हुसैनगंज सीट पर सपा की ऊषा मौर्य ने 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. बलिया की बैरिया सीट से आनंदस्वरूप शुक्ला को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें सपा के जयप्रकाश चंचल ने करीब 13 हजार वोटों से हराया. औरैया की दिबियापुर सीट से लाखन सिंह राजपूत को सपा के प्रदीप कुमार यादव ने 473 मतों से हराया.

इन दिग्गजों को भी मिली हार

  • चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को सपा के अनिल प्रधान ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

  • छत्रपाल सिंह गंगवार को बरेली की बहेड़ी सीट पर सपा के अताउर्रहमान ने तीन हजार से ज्यादा मतों से हराया.

  • संगीता बलवंत को गाजीपुर सीट पर सपा के जयकिशन साहू ने 1600 से अधिक मतों से हराया.

  • रामगोविंद चौधरी को बलिया की बांसडीह सीट पर निषाद पार्टी की प्रत्याशी केतकी सिंह ने तीन हजार से ज्यादा मतों से हराया.

  • श्याम सुंदर शर्मा को मथुरा की मांट सीट पर हार का सामना करना पड़ा.

  • स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र चौधरी ने 26 हजार से अधिक मतों से हराया.

  • धर्म सिंह सैनी को सहारनपुर की नकुड़ सीट पर भाजपा के मुकेश चौधरी ने हराया.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version