UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अहमदाबाद ब्लास्ट केस गरमाया, CM योगी और अखिलेश यादव में बढ़ी ‘जंग’
अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने आरोप लगाया कि धमाके के एक आतंकी के पिता के साथ सपा सुप्रीमो की तसवीर आई है. सपा आतंकियों को समर्थन देने वाली पार्टी है. वहीं, बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भी आरोप लगाए गए.
UP Election Third Phase 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग रविवार को है. इसी बीच चौथे चरण को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. चौथे चरण के लिए प्रचार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसा.
अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने आरोप लगाया कि धमाके के एक आतंकी के पिता के साथ सपा सुप्रीमो की तसवीर आई है. सपा आतंकियों को समर्थन देने वाली पार्टी है. वहीं, बीजेपी के ट्विटर हैंडल से भी आरोप लगाए गए.
सीएम योगी ने शनिवार को सीतापुर समेत कई जगहों पर सभा को संबोधित करते हुए सपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा- 2012 में सपा की सरकार बनी. अखिलेश यादव ने सीएम रहते हुए आतंकी घटनाओं से जुड़े दर्जनों केस वापस लेने की कोशिश की थी. उस समय कोर्ट की कोशिश के कारण सपा सफल नहीं हुई थी. अब, अहमदाबाद धमाके में कोर्ट के फैसले ने कई लोगों की आंखें खोल दी है.
सीएम योगी ने कहा- कई आतंकियों के संबंध आजमगढ़ के संजरपुर से हैं. आजमगढ़ के एक आतंकी को फांसी की सजा हुई है. उसके पिता सपा के लिए प्रचार कर रहे हैं. अखिलेश यादव के साथ उनकी तसवीर आई है. सीएम योगी ने कहा सपा का हाथ आतंकियों के साथ है. सपा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज किया गया है.
आतंकवादी, सपा का साथी#राष्ट्रविरोधी_संग_अखिलेश pic.twitter.com/PCxbSJFqaH
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 19, 2022
इस मामले में सपा ने बीजेपी पर पलटवार किया है. लखीमपुर खीरी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. वहीं, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा का मामला उठाते हुए बीजेपी को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा खुद हिंसा के आरोपी को बीजेपी की सरकार बचा रही है.
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में विशेष अदालत ने कुल 49 में से 38 को फांसी और 11 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसमें से कई आतंकी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं. अहमदाबाद ब्लास्ट मामले के एक आरोपी मो. सैफ के पिता शादाब अहमद की तसवीर पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सामने आई है. इसी पर सियासी हंगामा मच गया है.