UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 39 हजार से ज्यादा सेंचुरियन वोटर्स, टॉप पर अलीगढ़, ये जिले पिछड़े
आयोग के मुताबिक प्रदेश में 39,598 वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. आयोग ने इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट सुविधा प्रदान करेगा. इन शताब्दी मतदाताओं (सेंचुरियन वोटर्स) को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. अभियान में 52.80 लाख नए नाम लिस्ट में शामिल किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल मतदाता की संख्या 15 करोड़ को पार कर गई है. लिस्ट सामने आने के बाद भी आयोग ने छूटे मतदाताओं को भी सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया है. इसके लिए मतदाताओं को आयोग ने बीएलओ या मतदाता पंजीकरण केंद्र पर संपर्क करके नाम जुड़वाने के निर्देश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश में 39,598 सेंचुरियन मतदाता
आयोग के मुताबिक प्रदेश में 39,598 वोटर्स ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है. आयोग इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट सुविधा प्रदान करेगा. इन शताब्दी मतदाताओं (सेंचुरियन वोटर्स) को ना केवल मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, उन्हें मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के घरों में पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी. अगर कोई सीनियर वोटर मतदान केंद्र में आते हैं तो ऑन ड्यूटी कर्मी उनकी हरसंभव मदद करेंगे.
अभिषेक प्रकाश, जिला चुनाव अधिकारी, लखनऊ
अलीगढ़ में सबसे ज्यादा सेंचुरियन मतदाता
-
अलीगढ़- 1,727
-
प्रयागराज- 1,413
-
आजमगढ़- 1,252
-
बलिया- 1,213
-
गाजीपुर- 1,135
-
शाहजहांपुर- 948
-
मैनपुरी- 61
-
सुल्तानपुर- 48
मतदाता पुनरीक्षण के बाद के खास आंकड़े
-
प्रदेश में 15.02 करोड़ वोटर
-
52.80 लाख नए नाम मतदाता सूची में जुड़े
-
23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख महिलाओं के नाम जुड़े
-
1,636 थर्ड जेंडर मतदाता
-
21.04 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटे
-
26 प्रतिशत वोटर 30 साल से कम
-
3.89 करोड़ वोटर 30 साल से कम
-
14.66 लाख 18 से 19 वर्ष के मतदाता