लखनऊः आज रात से UP के बिजलीकर्मियों की हड़ताल, योगी सरकार ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊः यूपी में बिजली कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर हड़ताल और नारेबाजी जारी है. इस बीच विद्युत कर्मचारियों द्वारा आज रात से 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया गया है. विद्युत कर्मचारी संघ समिति ने यह ऐलान किया है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर हड़ताल और नारेबाजी जारी है. इस बीच विद्युत कर्मचारियों द्वारा आज रात यानी 16 मार्च की रात से 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया गया है. विद्युत कर्मचारी संघ समिति ने यह ऐलान किया है. जबकि दूसरी ओर सरकार ने भी अपना सख्त रुख अपनाया है. समिति ने बीते बुधवार से ही कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया है.
यूपी में बिजली कर्मचारियों का हड़ताल
दरअसल उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह पर बिजली कर्मचारियों द्वारा हड़ताल और नारेबाजी जारी है. इस बीच लखनऊ में भी बिजली कर्मचारियों द्वारा मशाल जुलूस निकाले गए. हालांकि उनके जुलूस को पुलिस ने पावर कारपोरेशन के फील्ड हॉस्टल के बाहर नहीं जाने दिया. हड़ताल से निपटने के लिए योगी सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. बिजली कर्मचारियों की छुट्टी को छुट्टियों को पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं.
आज रात से 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान
बिजली कर्मचारियों ने तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में हुए लिखित समझौता को लागू करने की मांग को लेकर बीते मंगलवार से आंदोलन शुरू कर दिए हैं. समिति ने कल यानी बुधवार को कार्य का बहिष्कार किया और आज यानी बृहस्पतिवार की रात से 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है.
Also Read: यूपी समेत ये पांच राज्य 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की रेस में शामिल, जानिए क्या है परेशानी!
बिजली कर्मचारी आखिर क्यों कर रहे हड़ताल
दरअसल बिजली कर्मचारी अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर यूपी में प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं. इन मांगों को लेकर दिसंबर में पूरे किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया. मांगे पूरी ना होने पर प्रदेश में सभी विद्युत कर्मचारियों द्वारा मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विद्युत कर्मचारी बुधवार से 16 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे.