UP Electricity Cut: यूपी में बिजली हो रही गुल, जनता सड़क पर

UP Electricity Cut यूपी में पॉवर कट के कारण जनता गुस्से में है. राजधानी लखनऊ में लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. बरेली में पॉवर हाउस में आक्रोशित जनता ने तोड़फोड़ कर दी है.

By Amit Yadav | May 30, 2024 11:34 AM
an image

लखनऊ: गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी में बिजली संकट (UP Electricity Cut) बढ़ गया है. राजधानी लखनऊ सहित अधिकतर जिले बिजली की कटौती से जूझ रहे हैं. लखनऊ में बिजली गुल होने से नाराज जनता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है. वहीं ऊर्जा मंत्री लगातार बिजली आपूर्ति बहाली के दावे कर रहे हैं. उनका कहना है कि बुधवार को 29282 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई. जो एक रिकॉर्ड है.

कई जगह ट्रांसफार्मर जले
राजधानी लखनऊ में (UP Electricity Cut) ठाकुर गंज पावर हॉउस का ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया. ट्रांसफार्मर में आग लगी देख स्थानीय जनता ने पुलिस व फायर स्टेशन को सूचना दी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं बाजार खाला थाना क्षेत्र के ऐशबाग वाटर वर्क्स रोड पर आग लग गई. चिनहट के विधायक चौराहे के पास बिजली के ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगने से बिजली गुल हो गई. स्थिति ये है कि राजधानी लखनऊ के अधिकतर इलाके बढ़ते लोड के कारण बिजली की कटौती से त्रस्त हैं. बरेली में नाराज उपभोक्ताओं ने पॉवर हाउस में तोड़फोड़ भी की है.

रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति
बिजली विभाग (UP Electricity Cut) के अनुसार यूपी में 26 मई को सबसे ज्यादा विद्युत् डिमांड 29058 मेगावाट पावर कॉरपोरेशन ने आपूर्ति की. जो 26 मई 2022 और 23 मई की अधिकतम दैनिक डिमांड क्रमश 22572 तथा 21502 मेगावाट से लगभग 29% और 35% अधिक थी. 27 मई और 28 मई 2024 को क्रमशः 29167 मेगावाट तथा 29212 मेगावाट आपूर्ति की गई. प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 4634 सबस्टेशन में से मात्र 40 उपकेंद्रों पर बिजली की डिमांड का प्रभाव देखा गया और ओवरलोडिंग पाई गई.

Exit mobile version