17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Exit Poll Results 2022: एग्जिट पोल परिणाम शाम साढ़े छह बजे के बाद जारी होंगे, देखें किसे मिल रही सत्ता

UP Exit Poll Results 2022: न्यूज चैनल 'आज तक' शाम 6 बजे के बाद यूपी विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल दिखाएगा. 'आज तक' ने 'एक्सिस माय इंडिया' के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. मतदान खत्म होने के ऐलान के बाद एग्जिट पोल प्रसारित किया जाएगा.

UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च की शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. इसके बाद एग्जिट पोल को दिखाया जा सकता है. चुनाव आयोग ने कहा कि 7 मार्च का शाम साढ़े 6 बजे से 10 मार्च की सुबह 7 बजे तक एग्जिट पोल दिखाया जा सकता है.

न्यूज चैनल ‘आज तक’ शाम 6 बजे के बाद यूपी विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल दिखाएगा. आज तक ने एक्सिस माय इंडिया के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. मतदान खत्म होने के ऐलान के बाद एग्जिट पोल प्रसारित किया जाएगा.

Also Read: UP 7th Phase Polling: यूपी में सातवें चरण के लिए मतदान जारी, वोटर्स के लिए पहली बार किए गए ये इंतजाम

बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में हुआ है. अगली सरकार किसकी बनने जा रही है, इसका फैसला तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन उससे पहले आज तक माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल से रुझान की ओर इशारा जरूर मिल सकता है. एग्जिट पोल से यह पता चलेगा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा सत्ता में आएगी या फिर अखिलेश यादव एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे. या फिर मायावती कुछ करिश्मा दिखा पाती हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: सातवें चरण में 54 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें 613 उम्मीदवारों में कौन-कौन?
सात चरणों में हुआ यूपी विधानसभा चुनाव

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

  • चुनाव रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च

उत्तर प्रदेश में मतदाता

  • कुल मतदाता- 15.2 करोड़

  • पुरुष- 8.04 करोड़

  • महिला- 6.98 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 8,853

2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम

  • बीजेपी गठबंधन- 325 (अकेले बीजेपी 312)

  • कांग्रेस-सपा गठबंधन- 54 (सपा 47)

  • बीएसपी- 19

  • अन्य- 5

Also Read: UP Chunav 2022: सात चरणों में होगा मतदान, जानें मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
2017 में राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत

  • बीजेपी गठबंधन- 41.35

  • सपा और कांग्रेस- 28.07

  • बहुजन समाज पार्टी- 22.23

  • निर्दलीय- 2.57

2017 के विधानसभा चुनाव का अंकगणित

  • कुल प्रत्याशी- 5,256

  • कुल वोट- 8,67,28,324

  • कुल जीते- 403

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें