Loading election data...

UP Flood News: सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई और जमीनी सर्वे, पीड़ितों से की मुलाकात

UP Flood News: यूपी के 12 जिलों के हजारों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. नेपाल से आए पानी ने सीमावर्ती जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर और नाव में बैठकर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया.

By Amit Yadav | July 11, 2024 8:22 AM

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित (UP Flood News) जिले पीलीभीत और लखीमपुर खीरी का हवाई सर्वे किया. इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. उन्होंने आपदा से प्रभावित बच्चों और महिलाओं से मुलाकात की. उनकी समस्या सुनी और तत्काल समाधान के आदेश दिए. बाढ़ प्रभावितों को स्वयं राहत सामग्री बांटी बाढ़ शरणालय पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना. नाव में बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा भी किया. साथ ही बाढ़ से ऊफनाई नदियों का जायजा भी लिया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

जनता से कहा घबराने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने पीलीभीत की पूरनपुर, सदर और बीसलपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वे किया. पीलीभीत के चंदिया हजारा और अध्यापुर जगतपुर का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभावित लोगों से कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार की ओर से उन्हे हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. जिले के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम योगी ने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

एनडीआरएफ की नाव में बैठकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित पीलीभीत के इलाकों का दौरा करने के बाद लखीमपुर खीरी पहुंचे. सीएम करीब 3.30 बजे लखीमपुर खीरी के शारदा नगर पहुंचे. यहां उन्होंने शारदा नदी पर बने बैराज से नदी के ऊफान को देखा. इसके बाद वो शारदा नगर के बाढ़ कैंप पहुंचे और आपदा प्रभावित लोगों को राहत साग्रमी किट बांटी. अधिकारियों को समय से राहत किट बांटने, जनहानि-धनहानि का सर्वे कराकर तत्काल सहायता राशि देने के निर्देश सीएम ने दिए.

12 जिले बाढ़ से प्रभावित

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के 12 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं. इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, एसएसबी की फ्लड यूनिट के साथ स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया है. लखीमपुर खीरी में 38 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं. इसके बाद सीएम योगी ने ग्राम सभा सोरिया के मजरा महादेव में ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. यहां उन्होंने एनडीआरएफ की नाव में बैठकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बलदेव सिंह औलख समेत स्थानीय विधायक आदि भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version