UP सरकार पर अखिलेश का निशाना, कहा- मुसलमानों के प्रति नफरत फैला रही है BJP
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना वायरस को लेकर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सदस्य अपनी 'मूल सीख' का पालन कर रहे हैं.
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना वायरस को लेकर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सदस्य अपनी ‘मूल सीख’ का पालन कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा करना भाजपा की मूल सीख है और यह पार्टी बस यही कर रही है. भाजपा के लोग जमात के सदस्यों द्वारा पृथक इकाई में बिरयानी की मांग किये जाने संबंधी खबरें फैला रहे हैं. भाजपा समाज में मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाने में कामयाब रही है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ‘टीम-11’ की बैठकें करने में व्यस्त हैं और वह अपनी ही पार्टी के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों की बात नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री टीम-11 के साथ मैच खेलने में व्यस्त हैं. वह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न संकट को संभालने के प्रति गंभीर नहीं हैं. अपने पिछले तीन साल के कार्यकाल के दौरान योगी राज्य में मूलभूत ढांचा तैयार करने में नाकाम रहे हैं और उन्होंने केवल पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास का ही इस्तेमाल किया है. उन्हें अब यह बात मान भी लेनी चाहिए.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के विधायकों के बीच हताशा बढ़ रही है. मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे हैं और अधिकारी प्रदेश पर राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा “आखिर प्रदेश के मंत्री कहां चले गये? उन्हें तो जिलों का प्रभारी बनाया गया था. उन्हें बाहर निकलने से किसने रोका है? मुख्यमंत्री सिर्फ अधिकारियों के कहने पर चल रहे हैं.”
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बारे में विचार पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसके अलावा और रास्ता भी क्या है. लॉकडाउन करना, कोविड-19 की जांच बढ़ाना और घरों में रहना ही एकमात्र चारा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब पुलिस बल और नर्सों में भी फैल रहा है लिहाजा उनके संपर्क में आये लोगों को भी तलाशा जाना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना वायरस के लक्षण विकसित होने पर उसके बारे में प्रशासन को नहीं बताने वाले लोगों को जेल भेजने का डर दिखा रही है. ऐसा करने के बजाय उसे लोगों में विश्वास पैदा करना चाहिए ताकि लोग खुद सामने आएं. अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों को यह भरोसा दिलाया जाना चाहिए कि उन्हें जेल नहीं भेजा जायेगा. उन्हें धमकाया नहीं जाना चाहिए.