UP: ड्रग्स सिंडिकेट का खत्मा करने को योगी सरकार का एक्शन प्लान, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेंगे केस, होगी कुर्की

यूपी में माफियाओं के खिलाफ सख्त एक्शन के बाद अब योगी सरकार के निशाने पर ड्रग्स सिंडिकेट हैं. सीएम योगी ने इन्हें मानवता का दुश्मन करार देते हुए इनका जड़ से खात्मा करने को कहा है. इस काम में लिप्त लोगों की संपत्ति कुर्क करने से लेकर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा.

By Sanjay Singh | May 17, 2023 10:57 AM
an image

Lucknow: यूपी में ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए उनसे जुड़े मामले अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाएंगे. इसके लिए विशेष अदालतों का गठन होगा, जिससे ऐसे मामलों में दोषियों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जा सके और इसके कारोबार पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत सबसे अधिक लंबित मुकदमों वाले जनपदों में विशेष न्यायालय का गठन किया जाए.

ड्रग्स कारोबार से जुड़े हर शख्स के खिलाफ होगा एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रग्स सोर्स की पड़ताल कर उनका पता लगाने और साथ ही उसका नेटवर्क भी समाप्त करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ड्रग ट्रैफिकिंग के अवैध कारोबार में संलिप्त लोग समाज और मानवता के दुश्मन हैं. ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए. प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के विरुद्ध अभियान को और तेज करने की जरूरत है.

दोषियों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस और बेहतर कार्य योजना तैयार कर पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई की जाए. ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ कुर्की सहित कठोरतम कार्रवाई की जाए.

Also Read: Ghaziabad: सपा मीडिया सेल केे विवादित ट्वीट पर FIR, थाना प्रभारियों के तबादले में जाति विशेष पर उठाए थे सवाल
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गोरखपुर में खुलेगा नया जोन मुख्यालय

इस बीच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार ने गोरखपुर में नया जोन मुख्यालय बनाने का निर्णय किया है. इसके लिए जमीन और अन्य संसाधन मुहैया कराने का जिम्मा यूपी सरकार का होगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने अगस्त 2022 में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया था.

एएनटीएफ के पास हैं कई अधिकार

एएनटीएफ के पास सर्च, जब्ती, गिरफ्तारी, कुर्की, अभिरक्षा, विवेचना जैसे सभी जरूरी अधिकार हैं. एएनटीएफ में अवस्थापना सुविधाओं को विस्तार देते हुए वर्तमान में गोरखपुर, मेरठ और बाराबंकी में एनटीएफ थाने स्थापित किए गए हैं. पांच ऑपरेशनल यूनिट क्रियाशील हैं. अब अगले चरण में झांसी, सहारनपुर और गाजीपुर में भी थाने क्रियाशील किए जाएंगे.

Exit mobile version