Diwali 2021 के बाद यूपी में फ्री लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया हो सकती है शुरू, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Free Laptop yojana up: रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार नवंबर के पहले हफ्ते में लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. फ्री लैपटॉप योजना के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए लाभार्थी सीएमओ के आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2021 9:04 AM

यूपी में छात्रों को फ्री लैपटॉप का लाभ दिवाली के बाद मिल सकेगा. दरअसल, सरकार जल्द ही लैपटॉप के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर सकती है. बताया जा रहा है कि निविदा प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही सरकार छात्रों का आवेदन भी ले सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार नवंबर के पहले हफ्ते में लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से पहले छात्रों का आवेदन लिया जाएगा, इसके बाद उसे क्रॉस चेक के लिए स्कूलों में भेजा जाएगा. इधर, निविदा प्रक्रिया को कैबिनेट बैठक से पास कराने की तैयारी विभाग द्वारा शुरू की जा रही है.

20 लाख छात्रों को लैपटॉप देगी सरकार- योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि यूपी में 20 लाख छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा. सीएम के ऐलान के बाद विभाग अमलीजामा पहनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में लैपटॉप वितरण का काम भी शुरू किया जा सकता है.

कौन कर सकता है आवेदन– यूपी में फ्री लैपटॉप योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों का यूपी के मूल निवासी होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी 12th अच्छे नंबरों से पास किया हो. सरकार आवेदन के बाद मेरिट बनाएगी, इसके बाद ही लैपटॉप का वितरण किया जाएगा.

वहीं यूपी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में लेटेस्ट जानकारी के लिए लाभार्थी सरकार के आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं. लाभार्थियों को इसी वेबसाइट पर अप्लाई करने का नोटिफिकेशन भी आएगा.

Also Read: आप भी हैं योगी सरकार के फ्री लैपटॉप योजना के पात्र? यहां जानिए आवेदन से लेकर डॉक्यूमेंट तक की सारी जानकारी

Next Article

Exit mobile version