27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: उद्यमी मित्रों को आयु सीमा में छूट के साथ स्पेशल पैकेज देगी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए उद्यमी मित्रों को बेहतर तरीके से कार्य करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि तीन साल के सफल कार्यकाल के बाद उद्यमी मित्रों को प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास से जुड़े विभागों, औद्योगिक अथॉरिटी और शासन की अन्य सर्विस में खास मौका देगी.

Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में चयनित उद्यमी मित्रों को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद नौकरियों में उम्र को लेकर छूट और स्पेशल पैकेज दिया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना’ के अंतर्गत 102 उद्यमी मित्रों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के दौरान ये बात कही. ग्लोबल इनवेस्टर समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को धरातल पर लाने के लिए इन उद्यमी मित्रों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मौके पर उन्होंने ‘औद्योगिक विकास नीति और खाद्य प्रसंस्करण नीति’ के अंतर्गत 232 करोड़ की प्रोत्साहन राशि के चेक भी उद्यमियों को सौंपे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये शुरुआत उत्तर प्रदेश को दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगी. इस अवसर पर एक कॉफी टेबिल बुक का भी विमोचन किया गया.

Also Read: कानपुर: पुलिस आयुक्त आवास के पास तीन बोरों में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस, थानों से मांगी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश-विदेश के प्रख्यात संस्थानों से पढ़कर निकले 1500 युवाओं ने उद्यमी मित्र के लिए आवेदन किया था. इसमें से 87 पुरुष और 15 महिलाओं को चुना गया. वहीं 15 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. सीएम योगी ने उद्यमी मित्रों अपनी क्षमताओं को प्रदेश हित में लगाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मानदेय की राशि मत देखिए, ये अवसर खुद को साबित करने का है. नया अनुभव, नया प्लेटफार्म और सरकार के साथ काम करने का बेहतर अवसर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमी मित्र की जिम्मेदारी है कि समस्या को संबंधित अधिकारी तक पहुंचाकर उसे दूर कराएं. उन्होंने कहा कि उद्यमी मित्र अगले तीन साल निवेश के मकसद को सफल बनाएंगे. हर माह उनके कार्यों का मूल्यांकन होगा. तीन वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद जो भी उद्यमी मित्र औद्योगिक विभागों में स्थायी नौकरी का इच्छुक होगा, उसे उम्र में छूट के साथ-साथ स्पेशल पैकेज का प्रस्ताव दिया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी 102 उद्यमी मित्रों को हर जनपद और औद्योगिक विकास से जुड़े विभागों में तैनात किया जाएगा. उन्होंने उद्यमी मित्रों से कहा कि वह उद्योग बंधु बैठकों में खामोशी से हिस्सा लें. उद्यमियों की समस्याएं सुनकर नोट करें. शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारी को बताएं और उसे दूर करें. उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर उद्यमी से क्रास चेक करें कि उसकी समस्या का समाधान हुआ है या नहीं. समाधान नहीं होने की स्थिति में उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराएं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके ‘विश्वास’ के साथ ‘विश्वासघात’ करने की छूट सरकार किसी को नहीं देगी. उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाना है. सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें