लखनऊ. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 2023 में उत्तर प्रदेश में हीट वेव (लू) होगी. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद योगी सरकार ने गर्मी (ग्रीष्म ऋतु ) में हीट वेव से निपटने के लिए सभी विभागों को युद्ध स्तर पर तैयार रहने को कहा है. नगरीय और ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति के अलावा सिंचाई, पशुओं एवं पक्षियों के लिए पेयजल समेत तालाब एवं पोखरों की मरम्मत समय पर पूरे करने के निर्देश दिए हैं. जलापूर्ति के लिए हर जिला में नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. यह मुख्य विकास अधिकारी या एडीएम स्तर के अधिकारी होंगे. छत को सफेद रंग से पेंट करने को बढ़ावा देगी.
शहर-गांव में पेयजल का संकट नहीं आए इसके लिए पाइप लाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलार सभी ट्यूबवेल और सिंचाई के अन्य साधनों को चालू हालत में किया जा रहा है. जल निगम ओवरहेड टैंक की सफाई , क्षतिग्रस्त पाइप लाइन व लीकेज को ठीक कराएगा . ग्राम्य विकास को पशुओं के पेयजल के लिए तालाब – पोखरों को भरवाने का जिम्मा मिला है. जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से बाधित होगी वहां जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने को कहा गया है. वन विभाग वन क्षेत्रों में पशु-पक्षियों के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए तालाब व झीलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.
नगर विकास विभाग सार्वजनिक स्थल, बाजार में नगरीय निकायों के माध्यम से प्याऊ लगवाएगा. इसमें गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा. कार्यस्थलों, निर्माण स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था रहेगी. विभिन्न पार्कों में विशेष रूप से पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. जल के अनावश्यक उपयोग गाड़ी धोनी, नल को खुला छोड़ना आदि को रोकने के संबंध में नगर विकास विभाग एडवाइजरी जारी करेगा. इसका कड़ाई से पालन कराएगा.