लखनऊ: यूपी की राजकीय व निजी आईटीआई (ITI) में सत्र 2023-2024 के लिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रवेश के लिये एससीवीटी (SCVT) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 09 जून 2023 से शुरु हो गई है. जो 03 जुलाई 2023 की रात 12:00 बजे तक चलेगी.
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन एससीवीटी की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसार कोई भाग प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में गलतियों को सुधार भी सकते हैं. इसके लिये 02 दिन (48 घंटे) का समय दिया जाएगा.
विशेष सचिव ने बताया कि सामान्य/पिछड़ा वर्ग के लिये 250 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिये 150 रुपए प्रवेश पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है. प्रवेश संबंधित किसी समस्या के लिए राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ के हेल्प डेस्क नंबर 0522-4150500, 7897992063, दूरभाष नंबर 0522-4047658, 9628372929 पर संपर्क किया जा सकता है.