UP Police : 26 पीपीएस अफसरों को आईपीएस कैडर मिला, अब एसपी बनकर संभालेंगे कानून व्यवस्था

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. चयन समिति ने बैठक के बाद प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 26 अधिकारियों को आईपीएस (IPS)संवर्ग में पदोन्नति की मंजूरी दे दी है.

By अनुज शर्मा | August 21, 2023 8:04 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. चयन समिति ने बैठक के बाद प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 26 अधिकारियों को आईपीएस (IPS)संवर्ग में पदोन्नति की मंजूरी दे दी है. अपर पुलिस अधीक्षक रैंक के यह अधिकारी पुलिस अधीक्षक बन गए हैं. पीपीएस से आईपीएस बनाए गए अधिकारियों में 1993 बैच के 16 अफसर हैं. 1994 बैच के 10 अधिकारियों को भी आइपीएस अफसर बनाया गया है. 13 पीपीएस अधिकारी सीनियर थे लेकिन उनकी सेवा अवधि में दो साल से कम समय होने के कारण आईपीएस नहीं बन सके. जल्दी ही इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार जल्दी ही अपर पुलिस अधीरक्षक और पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों का तबादला करेगी.

1993 बैच के ये 16 अधिकारी बने आईपीएस

एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा, एडिशनल एसपी गोरखपुर घनश्याम, सुल्तानपुर के एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी अयोध्या पंकज, एडिशनल एसपी मैनपुरी राजेश कुमार, एडिशनल एसपी गोरखपुर जोन आनंद कुमार, एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरी बसंत लाल, एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट रविशंकर निम, निधि सोनकर, राम सुरेश, मोहम्मद तारिक, हरगोविंद मिश्रा, संजय यादव, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार तथा एडिशनल एसपी साइबर क्राइम महेंद्र पाल सिंह हैं

Also Read: UP News : आंदोलनरत किसानों ने विधायक पंकज सिंह का कार्यालय घेरा, पुलिस से हुई झड़प, फोर्स तैनात
1994 बैच के ये 10 अधिकारी बने आईपीएस

1994 बैच के 10 अधिकारी आईपीएस बनाए गए हैं. एडिशनल एसपी बहराइच कुंवर ज्ञानंजय सिंह, आशुतोष द्विवेदी एडिशनल एसपी गोरखपुर, एडिशनल एसपी बाराबंकी आशुतोष मिश्रा, एडीसीपी नोएडा डॉ राजीव दीक्षित, असिस्टेंट टू डीजीपी अरुण कुमार सिंह , दुर्गेश कुमार एडिशनल एसपी एटा, नीरज कुमार पांडे, राम नयन सिंह, विनोद कुमार पांडे एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट, एडिशनल एसपी बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी हैं.

Next Article

Exit mobile version