Loading election data...

Sarkari Naukri: यूपी सरकार ने डेंटल हाईजि‍निस्‍ट के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, यहां जानें कैसे करें आवेदन

यूपीएसएसएससी के इन पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.

By Sandeep kumar | July 3, 2023 12:06 PM

UPSSSC Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने डेंटिस हाजीनिस्ट के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की हैं. इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं, वो यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है. इसके अलावा उम्मीदवारों आवेदन को एडिट 27 जुलाई तक कर सकते हैं.

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत प्रदेश के डिपार्टमेंट ऑफ डेंटल हेल्छ सर्विस अंडर द डॉयरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस में 288 डेंटल हाइजीनिस्ट की वैकेंसी भरी जाएंगी. वहीं, आरक्षित सीटों की बात करें तो सामान्य चयन के लिए 106 पद अनारक्षित रखे गए हैं. अनुसूचित जाति के लिए 56 तो पांच अनुसूचित जनजाति और 71 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए रखा गया है. साथ ही 26 पद आर्थिक रूप से कमजोर ईडब्ल्यूएस के लिए है. विशेष चयन में 11 पद एससी और 13 पद एसटी वर्ग के लिए है. वहीं, उम्र की बात की जाए तो कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

शैक्षणिक योग्यता

आपको बता दें कि इन पदों को भरने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हाजीनिस्ट प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होने के साथ ही उसका स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य होगा. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो साल की सेवा और राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण होने पर वरीयता दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक “Direct Recruitment अंडर Advt, नंबर 03-एग्जाम / 2023 के लिए आवेदन करें.

  • इसके बाद दिए गए लिंक Dental Hygienist एप्लाई पर क्लिक करें.

  • एप्लीकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करें और अपने सभी बताए हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करें इसके बाद फीस भरें.

  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

  • आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.

चयन प्रक्रिया और सैलरी

चयन पहले उम्मीदवारों का मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में कुल पद के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से बाद में परीक्षा शुल्क लिया जाएगा. इसे जमा करने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए. एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 9300 रुपये से 34800 रुपये वेतन ग्रेड पे 4200 लेवल 6 के तहत मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version