आयोग के पत्र के बाद यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, 2 IPS सहित 11 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर

up transfer posting news: पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद बस्ती धनन्जय सिंह कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद एटा पर नवीन तैनाती दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2021 10:54 AM

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी क्रम में निर्वाचन आयोग (EC) ने इन राज्यों की सरकारों को निर्देश दिया है कि वे अपने गृह जिलों में तैनात ऐसे अधिकारियों जो पिछले चार साल के दौरान तीन साल एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला करें. इसकी शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में शनिवार की देर रात पीपीएस संवर्ग के 11 पुलिस उपाधीक्षकों सहित दो आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है.

इसके तहत 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ में तैनात अखिलेश निगम को सेनानायक 38वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़ और लखनऊ मुख्यालय पीएसी अलीगढ़ में नियुक्त अनीस अहमद अंसारी को लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद बस्ती धनन्जय सिंह कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद एटा पर नवीन तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तर प्रदेश विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तर प्रदेश पर नवीन तैनाती दी गई है.

सहायक पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ नगर राघवेंद्र कुमार मिश्र को अपर पुलिस उपायुक्त जनपद लखनऊ नगर के पद पर तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद झांसी मनीष चन्द्र सोनकर को अपर पुलिस आयुक्त, जनपद कानपुर नगर के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद औरैया मुकेश प्रताप सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद जनपद बरेली के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद लखनऊ ग्रामीण हृदेश कठेरिया को अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद लखनऊ ग्रामीण के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद सिद्धार्थनगर अरुण चन्द्र को अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात, जनपद आगरा के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

सहायक सेनानायक/अपर पुलिस अधीक्षक, 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी, मेरठ हेतु स्थानान्तरणधीन को अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध, जनपद एटा के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम, यूपी लखनऊ सच्चिदानन्द को अपर पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम, यूपी लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद हमीरपुर अनुराग सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात, जनपद मुजफ्फरनगर के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

उप सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी जनपद अलीगढ़ हरेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, जनपद मथुरा के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.

नवंबर से नहीं होंगे तबादले- मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 1 नवंबर से शुरू होगा. इसी के साथ ही डीएम से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों और बूथ लेविल आफीसर्स (बीएलओ) के तबादलों पर रोक भी प्रभावी हो जाएगी. इसके तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया, ‘ डीएम, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी और बीएलओ के तबादले इस दौरान नहीं किए जा सकेंगे.’

Also Read: योगी सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों पर टिकट कटने का खतरा! एंटी इनकंबेंसी खत्म करने के लिए BJP ने बनाई ये रणनीति

उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थितियों में किसी अधिकारी का स्थानांतरण करने के लिए शासन को आयोग की पूर्व अनुमति लेनी होगी. इसके लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी इसे अपनी संस्तुति के साथ आयोग को भेजेंगे. आयोग की मंजूरी के बाद ही स्थानांतरण आदेश जारी किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version