Free Ration in UP: यूपी में आज से मुफ्त राशन वितरण शुरू, जानें योजना की अंतिम तारीख और कौन लोग ले सकते हैं लाभ

उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त, सौरभ बाबू ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उचित दर दुकानदार अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. योजना के तहत गेहूं और चावल के मुफ्त वितरण की अंतिम तारीख 20 नवम्बर है.

By Sanjay Singh | December 5, 2023 10:11 AM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण की मंगलवार से शुरुआत हो रही है. प्रदेश के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा, इसके लिए वह दिसंबर माह का इंतजार कर रहे थे. प्रदेश सरकार के अफसरों के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मंगलवार से 20 दिसंबर तक मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है. इस दौरान अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारक योजना का लाभ ले सकते हैं. 20 दिसंबर के बाद किसी भी कार्डधारक को मुफ्त राशन वितरण नहीं किया जाएगा. खाद्य आयुक्त, सौरभ बाबू ने बताया कि 20 दिसंबर तक सभी अंत्योदय कार्डधारकों को तीन महीने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के सापेक्ष तीन किलोग्राम चीनी, प्रति राशन कार्ड 18 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दी जाएगी. इसी दौरान अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम और 21 किलोग्राम चावल को मिलाकर कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न भी मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल प्रति यूनिट नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को एक जनवरी से एक वर्ष के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्णय के तहत दिसंबर तक खाद्यान्न का मुफ्त वितरण किया जा रहा है.

पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा

उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त, सौरभ बाबू ने बताया कि खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उचित दर दुकानदार अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गेहूं और चावल के निःशुल्क वितरण की अंतिम तारीख 20 नवम्बर होगी. इस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त नहीं कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से मुफ्त वितरण किया जा सकेगा.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में बारिश के बाद गलन में इजाफा, मिचौंग के कारण मौसम में होगा उलटफेर, जानें ताजा अपडेट
क्रय केन्द्रों पर खरीदे धान को जीपीएस युक्त वाहनों से ले जाना जरूरी

यूपी में अब क्रय केन्द्रों पर खरीदे गये धान को जीपीएस युक्त वाहनों के जरिए पहुंचाया जाएगा. खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने विपणन शाखा के पीडीएस गोदामों को जल्द ही किरायेदारी से मुक्त करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर राशन कार्ड में अंकित मुखिया व सदस्यों में से किसी सदस्य की मौत या शादी के बाद स्थान परिवर्तन के बावजूद भी राशन कार्ड में पूर्व से अंकित सभी सदस्यों के राशन उठान की शिकायत मिल हो रही है. ऐसे मामलों का सत्यापन कराते हुए उनकी जगह नए पात्रों के चयन किया जाएगा.

4.90 लाख किसानों ने धान बिक्री के लिए कराया ऑनलाइन पंजीकरण

इस वर्ष अब तक 4.90 लाख किसानों ने धान बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है तथा 15755 किसानों से 99,243 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. किसानों को 171.00 करोड़ का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करा दिया गया है. पिछले साल इसी दौरान 9069 किसानों से 60,515 मीट्रिक टन खरीद की गयी थी. इस वर्ष गतवर्ष से अधिक धान खरीद हुई है.

राशन वितरण की मॉडल दुकानों के लिए 5653 स्थान

खाद्य आयुक्त ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 75 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है. प्रदेश में प्रस्तावित मॉडल दुकानों के लिए कुल 5653 स्थानों का चिह्नांकन किया गया है, जिसमें से 159 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. 2687 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य जारी है, जिनमें लगभग 798 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य इस महीने के अन्त तक तक पूरा कर लिया जाएगा. 

Exit mobile version