लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी 80,000 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस सेरेमनी में देश और दुनिया के तमाम कारोबारी शामिल हुए. गौतम अडानी
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी समते देश के तमाम उद्योगपति शामिल हुए.
उद्योगपति गौतम अडानी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अडानी ग्रुप यूपी के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए संकल्पित है. सीएम योगी का आपका विजन प्रधानमंत्री जी के विजन से मेल खाता है..अडानी ग्रुप 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में कर रहा है, जिसमे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के लिए सराहने के साथ ही निवेशकों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि निवेशकों को वाराणसी का भी दौरा करना चाहिए. आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में उन्होंने कहा कि निवेश के साथ ही प्रदेश विकास की ऊंची उड़ान भर रहा है.