Ground Breaking Ceremony 3.0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी UP के विकास की नींव

Ground Breaking Ceremony 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औद्योगिक परियानाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार 224 करोड़ रुपये की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर प्रदेश में पांच लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने का दावा किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2022 2:26 PM
undefined
Ground breaking ceremony 3. 0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी up के विकास की नींव 6

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी 80,000 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

Ground breaking ceremony 3. 0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी up के विकास की नींव 7

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस सेरेमनी में देश और दुनिया के तमाम कारोबारी शामिल हुए. गौतम अडानी

Ground breaking ceremony 3. 0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी up के विकास की नींव 8

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी समते देश के तमाम उद्योगपत‍ि शामिल हुए.

Ground breaking ceremony 3. 0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी up के विकास की नींव 9

उद्योगपत‍ि गौतम अडानी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के कार्यक्रम को संबोध‍ित करते हुए कहा कि अडानी ग्रुप यूपी के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए संकल्‍प‍ित है. सीएम योगी का आपका विजन प्रधानमंत्री जी के विजन से मेल खाता है..अडानी ग्रुप 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में कर रहा है, जिसमे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

Ground breaking ceremony 3. 0: तस्वीरों में देखें पीएम मोदी और सीएम योगी ने कैसे रखी up के विकास की नींव 10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के सफल आयोजन के लिए सराहने के साथ ही निवेशकों का आभार जताया. उन्‍होंने कहा कि निवेशकों को वाराणसी का भी दौरा करना चाहिए. आजादी के अमृत महोत्‍सव के बारे में उन्‍होंने कहा कि निवेश के साथ ही प्रदेश विकास की ऊंची उड़ान भर रहा है.

Exit mobile version