11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: लखनऊ में स्कूल बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस की अनूठी पहल, हर छात्र का बनाया जाएगा स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड…

UP: राजधानी लखनऊ में एक नई पहल के तहत नगर निगम के तीन स्कूलों के बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ दिए जाने का निर्णय किया गया है. ये पहल स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत की जा रही है. इसके सफल होने पर अन्य जगहों पर प्रोजेक्ट को शुरू किया जा सकता है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश में प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में नगर विकास विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ के रूप में एक अनूठी पहल की गई है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ स्मार्ट सिटी योजना के जरिए स्कूल हेल्थ प्रोग्राम की शुरूआत राजधानी के तीन स्कूलों में की गई है.

इसमें लखनऊ नगर निगम स्कूलों में पढ़ रहे 1765 विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करके उनका डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाया जा रहा है. इसके साथ ही इन बच्चों के लिए 25000 रुपये के स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ दिया जा रहा है. पायलट प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद प्रदेश के अन्य 9 स्मार्ट सिटी में भी इस प्रोग्राम को शुरू किए जाने की संभावना है.

स्मार्ट सिटी में ऐसे कार्यक्रमों को दिया गया है बढ़ावा

लखनऊ की कमिश्नर और लखनऊ स्मार्ट सिटी की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब ने इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का काम किया है. नगर आयुक्त और लखनऊ स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत रजिस्टर हेल्थ टेक स्टार्टअप स्टूफिट को यह काम सौंपा है. दरअसल कोरोना संक्रमण के दौरान इस स्टार्टअप ने राजधानी में बेहद अच्छी तरह से काम किया था. स्मार्ट सिटी की बात करें तो इसमें हेल्थ, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी समेत आम जनता के लिए जो भी अच्छे कार्यक्रमों की फंडिंग की व्यवस्था है. इसी कड़ी में बच्चों को लेकर नई पहल शुरू करते हुए इसकी जिम्मेदारी स्टार्टअप को दी जा रही है. इस स्टार्टअप के सफल होने पर अन्य शहरों में भी इस कार्यक्रम को शुरू किया जा सकता है.

हर बच्चे का बनाया जाएगा हेल्थ रिपोर्ट कार्ड

स्टूफिट के निदेशक डॉ. एस. हैदर के मुताबिक उनकी 30 से 35 सदस्यीय चिकित्सक और पैरा चिकित्सक की मोबाइल हेल्थ टीम है. इसमें हेल्थ वॉलंटियर के साथ-साथ टीम कोऑर्डिनेटर शामिल हैं. ये हर बच्चे को अपनी-अपनी विशेषज्ञता के अनुसार चेक करते हैं और बच्चों का डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड बनाते हैं. अभी तक देश में किसी भी स्कूल में न ही कोई डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड की सुविधा है और न ही बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस का कवर दिया जाता है.

Also Read: आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने एग्जाम की नई डेट शीट की जारी, अब 10 जून को समाप्त होंगी परीक्षाएं
25 हजार रुपये का हेल्थ कवर कैशलेस कार्ड

स्टूफिट के मुताबिक हर बच्चे का एक यूनीक आईडी कार्ड बनेगा, जिसके माध्यम से इस हेल्थ कार्ड को बच्चे के अभिभावक, स्कूल और प्रशासनिक अधिकारी डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही 25 हजार रुपये का हेल्थ कवर कैशलेस कार्ड भी प्रदान किया जाता है. अगर कोई बच्चा बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होता है तो इस कार्ड के जरिए उसका इलाज कराया जा सकता है.

लखनऊ के ये तीन स्कूल शामिल

इस पायल प्रोजेक्ट के तहत तीन नगर निगम स्कूलों के 1765 बच्चों के हेल्थ चेकअप की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें अमीनाबाद इंटर कॉलेज, कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज और कश्मीरी मोहल्ला मांटेसरी स्कूल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें