UP Heavy Rain Alert: यूपी में आफत की बारिश से जनजीवन बेहाल, कई जगह तबाही, नदियों के जलस्तर की हो रही निगरानी

UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों के जल स्तर की लगातार निगराने रखने के निर्देश दिए हैं.

By Sanjay Singh | September 11, 2023 11:42 AM

UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में रविवार रात से जारी बारिश अब बड़ी आफत में बदल गई है. इसके कारण मौसम जरूर राहत देने वाला हो गया है. लेकिन, लखनऊ सहित कई जनपदों में जनजीवन पर असर पड़ा है. लखनऊ सहित कई जनपदों में इस बारिश की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में जहां घरों में पानी घुस गया है, वहीं सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. अभी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, वहीं आकाशीय बिजली को लेकर भी लोगों से बहुत ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है.

फसलों से नुकसान में तत्काल दें मुआवजा राशि

बारिश के कारण हुई तबाही के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों के जल स्तर की लगातार निगराने रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बारिश के मद्देनजर संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें. आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं. इसके साथ की फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, जिससे प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके.

Also Read: महंत नृत्यगोपाल दास बोले- 22 जनवरी 2024 को ही होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बजरंग दल निकालेगा शौर्य यात्राएं
उन्नाव में बिजली गिरने से 200 से अधिक भेड़ों की मौत

वहीं उन्नाव जनपद के नवाबगंज विकासखंड में ग्राम मुरैरा के रहने वाले राजकुमार पाल की 200 से अधिक भेड़ों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. सोमवर को जब वह भेड़ों को रखने जाने वाले स्थान पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई. भेड़ों की मौत होने से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. किसान राजकुमार ने बताया कि ये उनके जीवन यापन का एकमात्र सहारा था.

कई जनपदों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट

इस बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी, हरदोई और सीतापुर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, व आसपास भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है.

लखनऊ में स्कूलों में छुट्टी

इस बीच मौसम विभाग की बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी और लखनऊ में बीते कुछ घंटे से खराब मौसम के मद्देनजर स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है.जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है. उन्होंने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट, बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील

लखनऊ जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मौसम विभाग की जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में नहीं घूमे. भीषण बिजली कड़कने की संभावना है. असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से बचें. जनपदवासियों को अपने घरो मे रहने की सलाह दी जाती है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहे.

लखनऊ में कमिश्नर रोशन जैक्ब ने सड़कों पर उतरकर लिया जायजा

लखनऊ में मूसलाधार बारिश को देखते हुए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब अधिकारियों संग फील्ड पर निकलीं और शहर में विभन्न स्थानों पर हुए जलभराव का जायजा लिया. उन्होंने नगर निगम के उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. पंपिंग स्टेशन मुंशीपुलिया, जानकीपुरम विस्तार, रिवर कॉलोनी व इंदिरा नगर आदि विभिन्न स्थानों पर मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग पहुंच कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. पंपिंग स्टेशन जानकीपुरम क्रियाशील होने पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि पंपिंग स्टेशन व नालों में पॉलिथीन एकत्रित न होने पाये साथ ही संबंधित अधिकारी फील्ड में भ्रमणशील होते हुए सीवर चोक की स्थिति न उत्पन्न होने दें.

मुरादाबाद में सबसे ज्यादा बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी में फिलहाल 12 सितंबर तक ऐसा ही मौसम रहेगा. 13 सितंबर से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी. पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता घटेगी. उधर, प्रदेश में जारी धीमी तेज बारिश के बीच शनिवार शाम से रविवार शाम तक मुरादाबाद में सर्वाधिक बरसात रिकार्ड की गई. जबकि बीते चौबीस घंटे से प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बरसात रुक रुक कर जारी है.

बीते चौबीस घंटे में यहां दर्ज हुई भारी बारिश

  • मुरादाबाद 191 मिलीमीटर

  • अलीगढ़ 82 मिलीमीटर

  • आगरा 58.5 मिलीमीटर

  • झांसी 57 मिलीमीटर

  • शाहजहांपुर 45.6 मिलीमीटर

नौ ट्रेनें रद्द, तीन को बीच रास्ते में किया गया निरस्त

बारिश ने मुरादाबाद में पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां एक ही दिन में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. संभल के नखासा थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान मकान भर भराकर गिर गया. मकान के मलबे में दबाकर 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के छह लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहीं रामपुर में सड़कों से लेकर घरों तक में पानी घुस गया है. कोसी के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है.

इस बीच भारी बारिश के कारण रामपुर मुंढापांडे के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी आने से 9 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि तीन ट्रेनें बीच रास्ते ही निरस्त कर दी गईं. मौसम को देखते हुए रामपुर में जिलाधिकारी ने सोमवार को कक्षा 8 और मुरादाबाद में जिलाधिकारी ने कक्षा 12वीं तक अवकाश घोषित किया है.

Next Article

Exit mobile version