UP: गोरखपुर में रामगढ़ ताल के किनारे लगेगा London Eye से भी बड़ा झूला, रवि किशन ने योगी को दी सलाह

गोरखपुर : सब कुछ सही रहा तो दुनिया का सबसे ऊंचा झूला गोरखपुर में रामगढ़ ताल के किनारे लगेगा. यह झूला ‘लंदन आई’ (London Eye) की तर्ज पर बनेगा, लेकिन उससे भी ऊंचा होगा. यहां से सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने यह सुझाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को दिया है. सांसद का कहना है कि इससे गोरखपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

By संवाद न्यूज | December 28, 2020 1:00 PM
an image

गोरखपुर : सब कुछ सही रहा तो दुनिया का सबसे ऊंचा झूला गोरखपुर में रामगढ़ ताल के किनारे लगेगा. यह झूला ‘लंदन आई’ (London Eye) की तर्ज पर बनेगा, लेकिन उससे भी ऊंचा होगा. यहां से सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने यह सुझाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को दिया है. सांसद का कहना है कि इससे गोरखपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

बता दें, लंदन आई लंदन में टेम्स नदी के दक्षिण किनारे पर लगा 135 मीटर ऊंचा झूला (कैटीलिवर ऑब्जर्वेसन व्हील) है. यह यूरोप का सबसे ऊंचा झूला है. इसे शुरू होने में करीब 45 मिनट लगते हैं. सांसद के मुताबिक, गोरखपुर में अगर इसका निर्माण होता है तो इस व्हील की ऊंचाई 151 मीटर रहेगी, जो दुनिया में सर्वाधिक होगी.

सांसद ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे प्रमुख शहर है. यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. रामगढ़ ताल की खूबसूरती की चर्चा देश भर में है. अब तो यहां फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है. लिहाजा, लंदन की टेम्स नदी के किनारे स्थित लंदन आई जैसा आकर्षक झूला रामगढ़ताल किनारे लगवाने का सुझाव दिया गया है.

Also Read: UP News: FASTag के बिना नहीं होगा गाड़ी का बीमा, सरकार ने जारी किया नया आदेश

उन्होंने इसका नाम ‘गोरखनाथ आई’ सुझाया है. रविकिशन के अनुसार गोरखपुर के विकास के प्रति संकल्पबद्ध मुख्यमंत्री ने इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है. सांसद का कहना है कि ‘गोरखनाथ आई’ लगा तो यह आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा. इस तरह का झूला भारत में नहीं है. इस कारण पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी. होटल, रेस्टोरेंट व्यवसाय में तेजी आयेगी. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगी.

Posted by: Amlesh Nandan.

Exit mobile version