Loading election data...

ज्योति मौर्य के राज खोलेगी पति आलोक की डायरी! CM योगी आदित्यनाथ से शिकायत, लोकायुक्त तक केस पहुंचाने की तैयारी

पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य विवाद बढ़ने पर लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में आकर सफाई दे चुकी हैं. वहीं होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का भी बयान सामने आया है. इस बीच पति आलोक के वसूली के आरोपों पर अमिताभ ठाकुर लोकायुक्त से शिकायत करने की तैयारी में हैं, जिससे मामला और सुर्खियों में आ गया है.

By Sanjay Singh | July 10, 2023 12:50 PM

Lucknow: यूपी के बरेली में तैनात पीएसएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी सामने आ गए हैं. उन्होंने ज्योति के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी शिकायत में कार्रवाई नहीं होने पर लोकायुक्त से शिकायत करने की चेतावनी दी है.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आलोक मौर्य की वायरल की गई तथाकथित वसूली लिस्ट की अब तक जांच नहीं होने पर कड़ी आपत्ति की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आलोक मौर्य की उपलब्ध कराई गई हस्तलिखित डायरी के पन्नों में की गई एंट्री के आधार पर शिकायत की थी.

इन एंट्री में विभिन्न मदों और विभिन्न व्यक्तियों के साथ लेनदेन की बातें बताई गई हैं. आलोक मौर्य के अनुसार ये सारी एंट्री रुपए के लेनदेन से संबंधित है. जहां ‘एल’ लिखा हुआ है उसका मतलब लाख से है और यहां ‘टी’ लिखा हुआ है उसका मतलब हजार से है.

Also Read: Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम में बोलबम की गूंज, फूल बरसाकर कांवड़ियों का हुआ स्वागत

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इतने गंभीर मामले में भी अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि यदि सात दिन में इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो उनकी पार्टी इस मामले को लोकायुक्त के समक्ष ले जाएगी.

उधर इस प्रकरण में ज्योति के पति आलोक मौर्य के आरोपों के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे भी विवादों में हैं. आलोक ने ज्योति और मनीष के अफेयर के साथ उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्य ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है.

इस बीच मनीष दुबे ने कहा है कि वह मामले को लेकर पता नहीं कहां फंस गए हैं. उनका कुर्सी पर बैठना गुनाह हो गया है. आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य को पढ़ा-लिखाकर एसडीएम बनाने का दावा किया है, जबकि उन्हें यूपीएससी में कितने पेपर होते हैं, इस बात की भी जानकारी नहीं है. घर का मामला घर में शांत कर लेना चाहिए था. लेकिन, आलोक मौर्य ने ज्योति का नाम मेरे साथ जोड़कर इस पूरे प्रकरण को हाई प्रोफाइल प्रेम प्रसंग का रूप देकर देश की मीडिया में चर्चा का विषय बना दिया है.

Next Article

Exit mobile version