UP Transfer: यूपी में रिकॉर्ड तबादले, कई विभागों में 400 वरिष्ठ अफसर इधर से उधर, जानें किसे कहां मिली तैनाती

योगी सरकार ने विभिन्न विभागों में फेरबदल करते हुए करीब 400 अफसरों के तबादले किए हैं. ये ट्रांसफर आईएएस अफसरों सहित बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, जेल सहित अन्य विभागों से संबंधित हैं. इन्हें रूटीन ट्रांसफर बताया जा रहा है. इससे पहले पिछले हफ्ते 24 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे.

By Sanjay Singh | July 1, 2023 8:39 AM

Lucknow: यूपी में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों सहित अन्य विभागों में वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला हुआ है. इनमें सात आईएएस अधिकारी सहित 400 बड़े अफसर शामिल हैं. इन तबादलों के बाद कई महकमों में स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. सभी अफसरों से अपने नए तैनाती स्थल पर जल्द जाकर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है.

कई विभागों में आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल

यूपी में सात वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादलों में प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं खाद्य रसद वीणा कुमारी मीणा से खाद्य एवं रसद विभाग का प्रभार लेते हुए उन्हें प्रमुख सचिव चीनी उद्योग, गन्ना विकास एवं आबकारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उन्हें महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार तृतीय को प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को गन्ना आयुक्त बनाया गया है. वहीं विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा रहे जीएस नवीन कुमार को अब विशेष सचिव राजस्व के साथ प्रभारी राहत आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके साथ ही विशेष सचिव एपीसी शाखा बालकृष्ण त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर भेजा गया है. जम्मू कश्मीर में प्रतिनियुक्ति से लौटे राहुल पांडेय को अपर आयुक्त गन्ना तथा विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि प्रतीक्षारत कृतिका ज्योत्सना विशेष सचिव खाद एवं रसद का जिम्मा संभालेंगी.

Also Read: UP Weather Live: यूपी में कई जगह काले बादलों ने डेरा डाला, 31 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें वेदर अपडेट
17 जेलर को मिली नई तैनाती

इसके अलावा कारागार विभाग में जेल अधीक्षकों के बाद 17 जेलरों का भी तबादला कर दिया गया है. जिन अफसरों का तबादला किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से पंकज कुमार सिंह को जिला जेल लखीमपुर खीरी से आदर्श कारागार लखनऊ, अजय कुमार को जिला जेल लखनऊ से जिला जेल जौनपुर, वीरेन्द्र कुमार वर्मा को जिला जेल बांदा से जिला जेल सुलतानपुर, योगेश कुमार को संबद्ध कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से जिला जेल बांदा, राजेश कुमार को जिला जेल सुलतानपुर से जिला जेल मऊ भेजा गया है.

225 चिकित्सकों और अधिकारियों के तबादले

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 225 चिकित्सकों और अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें 60 जनपदों के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शामिल हैं. वहीं कई अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के भी तबादले किए गए हैं. निदेशक (संचारी रोग) डॉ. एके सिंह को बलरामपुर अस्पताल का नया निदेशक बनाया गया हैत्र वहीं निदेशक (संचारी रोग) का अतिरिक्त कार्यभार फिलहाल निदेशक (चिकित्सा उपचार) डॉ. केएन तिवारी को सौंपा गया है. इसके अलावा अन्य चिकित्सकों और अफसरों को भी एक जनपद से दूसेर जनपद भेजा गया है.

आईटीआई गाजियाबाद के प्रधानाचार्य भेजे गए लखनऊ, इनका भी हुआ तबादला

इसके साथ ही व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में भी बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. कई आईटीआई के प्रधानाचार्य, दो संयुक्त निदेशक, एक उप निदेशक सहित बड़ी संख्या में कार्यदेशकों व अनुदेशकों के भी स्थानांतरण किए गए हैं.

आईटीआई, गाजियाबाद के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव को आईटीआई लखनऊ का प्रधानाचार्य बनाया गया है. आईटीआई बहराइच के प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री का तबादला आइटीआई बांदा के प्रधानाचार्य के पद पर किया गया है. वहीं आजमगढ़ मंडल के संयुक्त निदेशक एसएन राम को इसी पद पर गोरखपुर मंडल भेजा गया है. गोरखपुर मंडल के संयुक्त निदेशक राजेश राम को देवीपाटन मंडल का कार्यभार सौंपा गया है. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के उप निदेशक रवि भूषण को आईटीआई मैनपुरी का प्रधानाचार्य बनाया गया है.

30 जिलों के बीएसए, 99 शिक्षाधिकारियों के तबादले

इसके साथ ही 30 जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों सहित 99 शिक्षाधिकारियों के भी स्थानांतरण किए गए. इनमें सात मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) यानी एडी बेसिक भी शामिल हैं. नव प्रोन्नत अधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य व उप प्राचार्य भी शामिल हैं.

अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के साथ-साथ राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान प्रयागराज के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे प्रताप सिंह बघेल को प्रोन्नति के बाद कार्यभार में बदलाव किया गया है. बघेल को अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार व राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.

पीडब्ल्यूडी में 225 अवर अभियंताओं की तबादला सूची जारी करने की तैयारी

इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी में तैनात 225 अवर अभियंताओं की तबादला सूची तैयार करते हुए इसके जल्द जारी करने की तैयारी है. नई स्थानांतरण नीति के तहत शुक्रवार को तबादला करवाने के इच्छुक अवर अभियंताओं को सभागार में बुलाया गया था. इनमें पति-पत्नी की एक ही स्थान पर तैनाती व दिव्यांगता के मामलों पर सबसे पहले विचार किया गया.

बताया जा रहा है कि जिन अवर अभियंताओं के बच्चे 10वीं व 12वीं में हैं उनका तबादला भी उनकी मर्जी से करने का फैसला किया गया. इसके बाद 190 अवर अभियंता (सिविल), 16 अवर अभियंता (विद्युत-यांत्रिक) एवं 19 अवर अभियंता (प्राविधिक) की तबादला सूची तैयार की गई.

Next Article

Exit mobile version