UP Train Live Status: समय से चल रही पुष्पक एक्सप्रेस, वंदे भारत का रविवार से झांसी में ठहराव, जानें ताजा अपडेट
Uttar Pradesh Train Live Status: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मुख्य रेलवे स्टेशन चारबाग जंक्शन LKO-LJN है. देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक चारबाग जंक्शन भारत के अधिकांश प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. लखनऊ से खुलने वाली ट्रेनों का अपडेट आपको यहां मिलेगा. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, आगरा, लखीमपुर, बरेली, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़ से रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ
मुख्य बातें
Uttar Pradesh Train Live Status: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मुख्य रेलवे स्टेशन चारबाग जंक्शन LKO-LJN है. देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक चारबाग जंक्शन भारत के अधिकांश प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. लखनऊ से खुलने वाली ट्रेनों का अपडेट आपको यहां मिलेगा. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, आगरा, लखीमपुर, बरेली, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़ से रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ
लाइव अपडेट
झांसी जाने वाली ट्रेन की स्थिति
झांसी जाने वाली ट्रेन में 11110 [LJN-VGLJ] LJN-VGLB INTERCITY, 12533 [LJN-CSMT] PUSHPAK SF EXP और 12593 [LJN-BPL] LJN-BPL-GRB SF सभी अपने निर्धरित समय पर चल रही हैं.
ट्रेन टिकट खरीदने में UTS App कारगर, तीन भाषाओं में उपलब्ध
अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों से बचने के लिए भारतीय रेलवे का यूटीएस एप (UTS App) बेहद कारगर है. इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यूटीएस एप पर टिकट की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले यात्री को कोई एक मोड ओपन करना है. इसमें वह नॉर्मल बुकिंग, प्लेटफॉर्म बुकिंग या सीजन बुकिंग को सेलेक्ट कर सकता है. नेक्स्ट स्टेप पर पेपरलेस या प्रिंट टिकट के विकल्प का चयन करना है. इस प्रक्रिया को करने के बाद यात्रा शुरू करने वाले और जहां तक जाना है उस स्टेशन को दर्ज करें. इसके बाद नेक्स्ट का बटन क्लिक करके आगे पूछी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करना है. अंत में पेमेंट करना है. पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होते ही टिकट बुक हो जाएगा. भारतीय रेलवे के यूटीएस एप का इस्तेमाल आप तीन भाषा हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ में कर सकते हैं.
समय पर चल रही कृषक एक्सप्रेस
वाराणसी से लखनऊ रूट पर 15007 [BCY-LJN] KRISHAK EXPRESS अपने तय समय पर चल रही है.
इंदारा-दोहरीघाट रेलमार्ग पर स्पीड ट्रायल, जल्द दौड़ेंगी ट्रेन
दोहरीघाट तक ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया जा चुका है. अब इस रेल खंड पर जल्द ही ट्रेनों के दौड़ने का रास्ता साफ हो गया है. एक सप्ताह के अंदर पैसेंजर ट्रेन चलने एवं टिकट वितरण की व्यवस्था हो जाएगी. दोहरीघाट में गुड्स शेड बनाए जाने की भी योजना है. मऊ रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार से झांसी में ठहराव
वंदे भारत एक्सप्रेस का अब झांसी में भी ठहराव होगा. रविवार से इसका नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा. यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. इस बीच यह गाड़ी झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट स्टेशन पर रुकेगी. सोमवार से गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.40 बजे चलेगी. सुबह 8.46 बजे झांसी पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद यहां से आगे बढ़ जाएगी. गाड़ी का अगला ठहराव 9.48 बजे ग्वालियर और उसके बाद 11.23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर होगा. जबकि, दोपहर 1.10 बजे यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वहीं, हजरत निजामु्द्दीन से भोपाल के लिए इसका संचालन रविवार से शुरू कर दिया जाएगा. गाड़ी संख्या 20172 हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 2.40 बजे चलेगी. शाम 4.20 बजे आगरा और 5.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी- जबकि, शाम 7.03 बजे यह झांसी आएगी. यह दो मिनट रुकने के बाद भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएगी.
हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस चल रही लेट
कानपुर से हावड़ा जाने वाली रेलगाड़ियों में 12274 [NDLS-HWH] NDLS-HWH DURONTO EXP अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है.
देरी से चल रहीं लखनऊ से पटना जाने वाली ट्रेन
लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 12003 [LJN-NDLS] शताब्दी एक्सप्रेस की स्थिति