लखनऊः इटौंजा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, झुलसे कई लोग, एक की हालत गंभीर, मचा हड़कंप
लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. पटाखा बनाने वाले तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया है. इटौंजा कस्बे के महोना इलाके में बुधवार एक पटाखे की दुकान में तेज धमाका हुआ है. हादसे में दुकान मालिक समेत दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं. सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीनों को सिविल अस्पताल रेफर किया गया है.
लखनऊ महोना इलाके में हादसा
दरअसल लखनऊ के महोना इलाके में आज बड़ा हादसा हो गया है. आरिफ की पटाखे की दुकान है. दुकान में आरिफ और उनके कर्मचारी धौहरारा लखीमपुर के आमीन व अटरिया के रहमत अली मौजूद थे. पटाखा बनाने का काम कर रहे थे. तभी अचानक से तेज धमाका हो गया. मौके पर मौजूद तीन लोग झुलस गए. फिलहाल मौक पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने
डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास दहशत फैल गई. दुकान में मौजूद तीनों लोग झुलस गए. तीनों को सिविल रेफर किया गया है. आरिफ की हालत नाजुक है. फिलहाल जांच में पता चला है कि आरिफ के पास पटाखा दुकान और भंडारण का लाइसेंस है. उसका सत्यापन कराया जा रहा है. धमाका कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है… अपडेट जारी