UP JEECUP 2022 : पॉलिटेक्निक के लिए जल्द शुरू होगी काउंसलिंग, जानें किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक (UP JEECUP) की काउंसलिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है. 7 सितंबर से इसकी शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसका विस्तृत कार्यक्रम नहीं जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 10:02 PM

UP JEECUP Counselling 2022 : उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक रिजल्ट में मेरिट हासिल करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य में जल्द ही उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक (UP JEECUP) की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है. इसके लिए UP JEECUP की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार 7 सितंबर से यूपी पॉलिटेक्निक की काउंसलिंग शुरू हो सकती है.

जानकारी के अनुसार पॉलिटक्निक काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल बहुत ही जल्द घोषित किया जा सकता है. इस लिए छात्रों को सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने की सलाह दी जाती है. वहीं काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

7 सितंबर से होगी काउंसलिंग

वेबसाइट पर जारी कीये गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन काउंसलिंग 2022 7 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. काउंसलिंग से संबंधित जानकारी से अपडेट रहने के लिए वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें.

विस्तृत कार्यक्रम जल्द होगा जारी 

बता दें कि पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2022 में मेरिट हासिल करने वाले कैंडिडेट्स काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. काउंसलिंग को लेकर अभी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की तरफ से अभी काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम न जारी किया गया है. पर जल्द ही इसके जारी होने की संभावना है.

Also Read: पटना में बिहार पुलिस के सिपाही के घर चोरी, आठ लाख रुपये के गहने और कैश पर चोरों ने किया हाथ साफ
काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • काउंसलिंग कॉल लेटर,

  • एडमिट कार्ड,

  • रैंक कार्ड,

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट,

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट,

  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट,

  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट,

  • रिजर्वेशन सर्टिफिकेट,

  • पासपोर्ट साइज फोटो,

  • सभी डॉक्यूमेंट्स की एक सेट सेल्फ अटेस्टेड कॉपी

Next Article

Exit mobile version