UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी के कारण बेहाल हैं. अभी कुछ दिनों से प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. हालांकि मौसम विभाग की माने तो यूपी में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है. आइए जानते हैं वेदर लेटेस्ट अपडेट, यूपी में बारिश कब होगी.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम गर्म रहेगा. पूरे दिन धूप रहेगी. आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. हालांकि शाम को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. गाजियाबाद में 16 जून अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कानपुर में अधिकतम 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. मेरठ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
भीषण गर्मी के बीच लोग मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो यूपी में मानसून 22 जून 2023 के बाद आने की संभावना है. हालांकि अभी लोगों को मानसून का और इंतजार करना होगा. फिलहाल पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश में सुबह से धूप के साथ तेज हवाएँ चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग की माने तो यूपी में बारिश 20 जून से शुरू हो जाएगी. यह दूसरी बात है कि मानसून 22 जून के बाद आएगा. लेकिन इससे पहले मानसून वाराणसी, आजमगढ़ व गोरखपुर पहुंच सकता है. जिससे इन जिलों में बारिश की संभावना है.
Also Read: Monsoon 2023: चक्रवात बिपारजॉय ने बिहार में रोकी मॉनसून की चाल, लू के आसार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग का कहना है कि बिपारजॉय (Cyclone Biparjoy) का प्रभाव यूपी में नहीं पड़ेगा. हालांकि बिपारजॉय तूफान का असर गुजरात और मुंबई में सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.