26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Kanwar Yatra: यूपी में कांवर यात्रा को लेकर दिल्ली हाइवे पर 24 घंटे के लिए जीरो ट्रैफिक, जानें रूट डायवर्जन

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदली हुई व्यवस्था के तहत मुरादाबाद अगवानपुर, अगवानपुर बाईपास से कैलसा रोड, कैलसा रोड होते हुए अमरोहा जा सकते हैं. 1165 कांवर मार्ग जो 13 हजार 921 किलोमीटर तक फैला है, उसमें 4159 शिवालय मंदिर, 362 जल लेने के स्थान (नदी, घाट) और 362 श्रावण मेला स्थल चिह्नित किए गए है,

UP Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा को लेकर 21 अगस्त को सावन के सोमवार के मद्देनजर कई जगह यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. कांवरियों के गुजरने वाले रास्तों को लेकर यातायात व्यवस्था में आम लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा.

पश्चिमी यूपी में कांवरियों के रूट पर यातायात प्रतिबंधित

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में कांवर पथ पर जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात करने के साथ ही हाइवे पर जीरो ट्रैफिक रहेगा. इस दौरान दुपहिया वाहन और कारों का संचालन भी दोनों साइड पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यह व्यवस्था चौबीस घंटे के लिए की गई है. इसके तहत रविवार सुबह 8 बजे से लेकर अगले दिन सोमवार सुबह 8 बजे तक हाइवे पर वाहनों के संचालन पर रोक रहेगी.

इससे पहले सावन के सोमवार के मद्देनजर बड़ी संख्या में कांवरिये जल लेकर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत अन्य जनपदों से ब्रजघाट पहुंचे हैं. रविवार सुबह से ही कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट से अलग अलग जनपदों के लिए होंगे, जिससे गजरौला, पाकबड़ा, मूंढपांडे, रामपुर में जगह जगह जाम लगने की संभावनाएं है.

Also Read: Cyber Crime: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित ठगी के लिए साइबर अपराधी अपना रहे नए हथकंडे, जरा सी चूक पड़ रही भारी
कांवरियों की सुविधा के मद्देनजर किया गया निर्णय

कांवरियों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अहम निर्णय किया गया है. इसके तहत रविवार सुबह आठ बजे से सोमवार आठ बजे तक दिल्ली हाईवे पर नो ट्रैफिक किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रविवार को नई दिल्ली हाईवे चौबीस घंटे नो ट्रैफिक रहेगा. इस दौरान केवल एंबुलेंस, फायर, पुलिस समेत अन्य आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को ही गुजरने की इजाजत होगी. अन्य वाहनों के लिए इस दौरान प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा.

इन रास्तों पर जानें से करें परहेज

अधिकारियों के मुताबिक कांवर यात्रा के मद्देनजर हाइवे पर चौबीस घंटे नो ट्रैफिक रहेगा. ऐसे में यदि आवश्यक नहीं हो तो रविवार सुबह आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली हाइवे पर ड्राइविंग करने से बचें. बेहतर होगा कि घर से ही सोमवार सुबह आठ बजे के बाद निकलें. घर घर से निकल गए हैं तो सुरक्षित ढाबे पर रुक जाएं.

बदले हुए रूट के तहत की गई व्यवस्था

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदली हुई व्यवस्था के तहत मुरादाबाद अगवानपुर, अगवानपुर बाईपास से कैलसा रोड, कैलसा रोड होते हुए अमरोहा जा सकते हैं. इसके साथ ही बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी तरह के वाहन मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर जाएंगे. इसी मार्ग से वापसी दिल्ली से बरेली जाएंगे.

इन रास्तों का करें प्रयोग

इसके अलावा मुरादाबाद से दिल्ली एवं मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन आजाद नगर से बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होकर दिल्ली एवं मेरठ पहुंचेंगे. इसी मार्ग से वापस आएंगे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन कैलसा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे. इसी मार्ग से वापस आएंगे.

1056 संवेदनशील स्थानों पर खास सतर्कता

स्पेशल डीजी एलओ प्रशांत कुमार के मुताबिक 1165 कांवर मार्ग जो 13 हजार 921 किलोमीटर तक फैला है, उसमें 4159 शिवालय मंदिर, 362 जल लेने के स्थान (नदी, घाट) और 362 श्रावण मेला स्थल चिह्नित किए गए है, इसको लेकर पूरी पुलिस व्यवस्थाएं की गई है. कांवर यात्रा को लेकर सभी जिलों में 1056 संवेदनशील स्थान व हॉट स्पॉट चिह्नित करते हुए जोन सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस व्यवस्था की गई है. हॉट स्पॉट व आयोजन स्थलों को लेकर 1448 क्यूआरटी टीमों को लगाया गया है.

पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की तैनाती

कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यालय स्तर से 243 कम्पनी पीएसी बल, 3 कम्पनी एसडीआरएफ, 7 कंपनी सीएपीएफ को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में व्यवस्था की गई है. वाराणसी, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में विशाल कांवर यात्रा को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है.

आयोजन और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 33 पुलिस उपाधीक्षक, 75 निरीक्षक, 244 उप निरीक्षक, 1250 मपु आरक्षी, 22 निरीक्षक उप निरीक्षक यातायात, 150 मु. आरक्षी यातायात लगाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एटीएस की कमाण्डो टीमों को भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें