कौशांबी: रेप केस में समझौता नहीं करने पर पीड़ित युवती की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी के भाई ने की वारदात
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया थात्र मई 2022 में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई. बात नहीं बनने पर तभी युवती की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जनपद के महेवाघाट कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित युवती की ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. सरेशाम हुई इस वारदात को आरोपी के भाई ने अंजाम दिया. आरोपी पक्ष मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था. युवती कोतवाली में इसकी शिकायत कर अपनी भाभी के साथ घर लौट रही थी, तभी उसकी जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से ही तनाव की स्थिति थी. घटना के बाद आरोपित और उसके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी अभिषेक सिंह, फोरेंसिक टीम व कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. साक्ष्य संकलित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. उधर इस घटना को लेकर विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है.
https://twitter.com/kaushambipolice/status/1726610931260793079
सुलह का बनाया जा रहा था दबाव
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महेवाघाट क्षेत्र की 20 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवारीजनों पर आरोपित पक्ष की ओर से लगातार सुलह का दबाव बनाया जा रहा था. नहीं मानने पर गाली-गलौज के साथ जान से मार डालने की धमकी दी जाा रही थी. आरोपियों की धमकी से तंग आकर पीड़ित युवती सोमवार की शाम अपनी भाभी के साथ इसकी शिकायत कर थाना से लौट रही थी. पीड़ित युवती के पुलिस के पास जाने की जानकारी आरोपी पक्ष को हुई. इस पर घर के सामने गांव की मुख्य सड़क पर पहले से घात लगाकर बैठे आरोपित पवन कुमार पुत्र रामकृपाल के भाई अशोक ने पीड़ित युवती के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. खून से लथपथ पीड़िता गिर पड़ी तो हमलावर ने भाभी के सामने ही उसके सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए.
Also Read: UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती के इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 29 नवंबर को, यहां जानें पूरे डिटेल
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया थात्र मई 2022 में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई. बात नहीं बनने पर तभी युवती की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. अक्टूबर में वह जेल से छूटकर आया था. युवती की हत्या करने वाला दुष्कर्म के आरोपित का भाई शराब के नशे का लती है. नशे में धुत होकर ही उसने वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले जंगलराज कायम
उधर इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कौशांबी में दुष्कर्म की शिकार बेटी को आरोपी ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काट डाला.आये दिन उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराध को देखकर ये कहने में मुझे कोई संकोच नहीं कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में महा जंगलराज कायम है.
सपा बोली- यूपी को बनाया सीरिया और अफगानिस्तान
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को सीएम योगी ने सीरिया और अफगानिस्तान बना दिया जहां बेटियों को कुल्हाड़ी से जिंदा काट दिया जाता है. कौशांबी में बलात्कार के मुकदमे में सुलह नहीं करने पर रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मई 2022 में रेप पीड़िता ने केस दर्ज कराया था. आरोपी पिछले महीने जेल से जमानत पर रिहा हुआ था और सुलह के लिए पीड़िता पर लगातार बना रहा था दबाव. पीड़िता के मना करने पर उसको भाभी के सामने कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना को देखकर प्रदेशवासियों की रूह कांप उठी. आईपी सिंह ने कहा कि कौशांबी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिला है. गृहमंत्री ने 2022 के चुनाव में प्रदेशवासियों से झूठ बोला था. यूपी में दहशत का माहौल है.