Loading election data...

Tomato News: लखीमपुर खीरी के VVIP Tomato का जलवा, जीआई टैगिंग को भेजा गया प्रस्ताव

Lakhipur Khiri News: आलू को भले ही सब्जियों का राजा कहा जाता हो मगर आज के दौर में राजा जैसी अहमियत टमाटर को मिल रही है. वीआईपी सब्जी बन चुके टमाटर की कीमत 200-250 रुपये तक पहुंच चुकी है. लखीमपुर खीरी में एक वीवीआईपी टमाटर होता है ,

By Rajneesh Yadav | August 5, 2023 7:21 PM
an image

Lakhipur Khiri News: लखीमपुर खीरी, आलू को भले ही सब्जियों का राजा कहा जाता हो मगर आज के दौर में राजा जैसी अहमियत टमाटर को मिल रही है. वीआईपी सब्जी बन चुके टमाटर की कीमत 200-250 रुपये तक पहुंच चुकी है. लखीमपुर खीरी में एक वीवीआईपी टमाटर होता है, जो सामान्य टमाटर से 50 रुपये महंगा बिकता है. इसकी जीआई टैगिंग को प्रस्ताव भेजा गया है. इससे पहले खीरी में मैगलगंज के रसगुल्ले और मोहम्मदी की खोया रेवड़ी को जीआई टैग मिल चुका है. खीरी जिले के पनगी खुर्द गांव के किसान सब्जियों की खेती ज्यादा करते हैं. इनमें से लगभग 50 किसान अपनी तैयार की गई पौध के टमाटर उगाते हैं. इस इलाके में करीब 40 हेक्टेयर जमीन पर टमाटर उगाया जाता है. यह कोई सामान्य टमाटर नहीं है. बल्कि खास टमाटर है. पनगी खुर्द गांव के किसान बताते हैं कि इस टमाटर को कच्चे ही तोड़ लिया जाता है. इनका आकार सामान्य टमाटरों से ज्यादा होता है. यह आधे हरे और आधे लाल रंग के होते हैं.

Exit mobile version