सीमा लांघकर महिला की छाती पर बैठे दारोगा, अखिलेश यादव ने किया ट्वीट- भाजपा शासन में दुशासन की कमी नहीं
सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक तसवीर शेयर कर ट्वीट किया है , जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की निंदा की है और लिखा है कि सरकार की कृपा से कुछ पुलिसकर्मियों का व्यवहार प्रदेश के पुलिस विभाग की छवि खराब करता है. भाजपा शासन में दुशासन की कमी नहीं.
सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक तसवीर शेयर कर ट्वीट किया है , जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की निंदा की है और लिखा है कि सरकार की कृपा से कुछ पुलिसकर्मियों का व्यवहार प्रदेश के पुलिस विभाग की छवि खराब करता है. भाजपा शासन में दुशासन की कमी नहीं.
दरअसल अखिलेश यादव का यह ट्वीट तब आया है जब एक वीडियो वायरल हुआ. यह वीडियो कानपुर देहात का है जिसमें एक दारोगा एक महिला की पिटाई करता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार दारोगा अपने कुछ सिपाहियों के साथ दुर्गदासपुर गांव में किसी के घर पूछताछ के लिए गये थे, उसी दौरान गांव के एक युवक से उन्होंने पता पूछा था और किसी बात को लेकर उस युवक और उसके परिजनों से थाना इंचार्ज की बकझक हो गयी.
उप्र में भाजपा सरकार के कृपापात्र बने कुछ पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है.
भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं.
घोर निंदनीय! #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/tOmmbpe2RZ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2021
उसी दौरान उस युवक के घर की एक महिला ने दारोगा के साथ हाथापाई की जिससे वह दारोगा इतने नाराज हो गये कि उन्होंने महिला को जमीन पर पटक दिया और सारी सीमाओं को लांघकर उसकी छाती पर चढ़कर बैठ गये.
वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर देहात पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस टीम पर उक्त युवक के परिजनों ने हमला किया था, जिसमें वह महिला भी शामिल है. उसने दारोगा का काॅलर भी पकड़ा था, हालांकि दारोगा को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दे दिये गये हैं. लेकिन वीडियो वायरल कर मामले को दूसरा रूप दिया जा रहा है.
Posted By : Rajneesh Anand