Bijnor News: शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार तालाब में जा गिरी, चार की मौके पर ही मौत

Bijnor Road Accident Latest News: बताया जा रहा है कि शादी से वापस लौटते समय कार सवार युवक रास्ता भटक गए. कार की रफ्तार तेज होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और कार तालाब में जा गिरी

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 2:54 PM

बिजनौर जिले में तालाब में कार गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. दरअसल, शादी समारोह से लौट रहे युवकों की कार अचानक तालाब में जा गिरी. कार में 7 लोग सवार थे. जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दो युवकों को हल्की चोट आई है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है, जबकि तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

बता दें कि कार सवार युवक शादी में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि शादी से वापस लौटते समय कार सवार युवक रास्ता भटक गए. कार की रफ्तार तेज होने के कारण संतुलन बिगड़ गया और कार तालाब में जा गिरी. मृतकों में दो ग्राम रोशनपुर प्रताप और एक तकीपुर का रहने वाला था. वहीं एक युवक चंदक थाना मंडावर का रहने वाला था.

बरात गांव के ही रामगोपाल के यहां शेरपुर थाना चांदपुर से आई थी. बरात में ग्राम तकीपुर और रोशनपुर प्रताप के भी युवक आए थे. वे गुरुवार रात करीब 11 बजे कार से कोतवाली देहात के लिए निकले. तभी रास्ता भटक जाने के कारण उनकी कार तालाब में पलट गई.

हादसे में मरने वालों की पहचान अक्षय (20) पुत्र जय सिंह निवासी चंदक थाना मंडावर, विशाल (21) पुत्र पप्पू, रजत (20) पुत्र भगीरथ निवासी ग्राम रोशनपुर प्रताप, प्रताप (22) पुत्र रणधीर निवासी तकीपुर थाना कोतवाली देहात के रुप में की गई है.

Also Read: UP Election 2022: BJP के ‘गुमशुदा की तलाश’ पोस्टर पर SP का पलटवार- महाराज जी कहां हो लापता?

इसके अलावा कार चला रहा दीपक (21) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं. इसके अलावा कार सवार दो युवकों को हल्की चोट आई है.

Next Article

Exit mobile version