प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनका पुतला जलाने, दंगा करने के आरोप में 15 के खिलाफ मामले दर्ज

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस' के तौर पर मनाने और उनका पुतला जलाने पर एक संगठन के अध्यक्ष सहित 15 लोगों पर दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शामली जिले के भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र तोमर की शिकायत के आधार पर 11 अज्ञात लोगों और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

By Agency | September 19, 2020 2:30 PM

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ‘बेरोजगारी दिवस’ के तौर पर मनाने और उनका पुतला जलाने पर एक संगठन के अध्यक्ष सहित 15 लोगों पर दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शामली जिले के भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र तोमर की शिकायत के आधार पर 11 अज्ञात लोगों और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कहा कि भारतीय समाज रक्षक युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस कोरी और 14 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा) और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. झिंझाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरगाहपुर गांव की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए पंद्रह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Also Read: सीएम योगी ने यूपी में देश के सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने का किया ऐलान, जानें यूपी में कहां बनेगी नई सिनेमा इंडस्ट्री…
Also Read: Ayodhya Ramleela 2020: कब शुरू होगी अयोध्या की रामलीला, जानिए मनोज तिवारी अंगद, रवि किशन भरत और कौन बनेगा राम-सीता, लक्षमण…

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version