UP News : राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सांसद पीएल पुनिया समेत कई नेता गिरफ्तार

UP News Update Latest UP Politics News in Hindi UP Latest Politics Update लखनऊ : राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच जारी गतिरोध के खिलाफ सोमवार को उत्तर प्रदेश के राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि राजस्थान में भाजपा द्वारा ‘‘लोकतंत्र की हत्या'' किए के खिलाफ राजभवन पर धरना देने पहुंचे लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया समेत करीब 150 कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Agency | July 27, 2020 3:14 PM

UP News Update Latest UP Politics News in Hindi UP Latest Politics Update लखनऊ : राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच जारी गतिरोध के खिलाफ सोमवार को उत्तर प्रदेश के राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि राजस्थान में भाजपा द्वारा ‘‘लोकतंत्र की हत्या” किए के खिलाफ राजभवन पर धरना देने पहुंचे लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया समेत करीब 150 कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसे ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू, राज्यसभा सदस्य पुनिया और उनके साथियों ने राजभवन के मुख्य द्वार के सामने पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू किया, पुलिस ने उन्हें फौरन वहां से हटाकर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी लोगों को इको गार्डन ले जाया गया है. लल्लू ने फोन पर ‘भाषा’ से कहा कि जब देश महामारी के संकट से जूझ रहा है, ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा उससे निपटने के प्रभावी उपाय करने के बजाए चुनी हुई सरकारों को गिराने में जुटी है.

लल्लू ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने गोवा में राजभवन का दुरुपयोग कर सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद कांग्रेस की सरकार नहीं बनने दी. इसके अलावा उसने कर्नाटक, बिहार, और मध्य प्रदेश की सरकारों को गिरा कर सत्ता पर कब्जा कर लिया और पंजाब तथा महाराष्ट्र में भी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की. वही हरकत अब राजस्थान में भी की जा रही है. इन सभी मामलों में संबंधित राज्यों के राजभवनों की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं.”

यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के इन राजनीतिक कुचक्रों और लोकतंत्र की हत्या की साजिशों के खिलाफ लड़ेगी. कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पुनिया ने कहा कि भाजपा ‘‘राजनीतिक लुटेरे” की तरह काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लिए यह मायने नहीं रखता कि जनता ने किसे चुना है. पुनिया ने कहा कि भाजपा सोचती है कि चुनाव में भले ही जनता ने उसे ना चुना हो, लेकिन वह अपनी अकूत संपत्ति के बल पर विधायकों को खरीद कर जनादेश को पैरों तले रौंदते हुए सरकार बना सकती है.

पुनिया ने कहा कि भाजपा कर्नाटक और मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकारें गिराने के बाद अब राजस्थान में भी यही कोशिश कर रही है. पुनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार की कैबिनेट ने विधानसभा का सत्र बुलाने का प्रस्ताव पारित कर उसे राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजा था, मगर भाजपा के इशारे पर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया है. इसके पीछे मंशा यह भी है कि राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने वाले सचिन पायलट की विधानसभा सदस्यता बचाई जा सके.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर सरकार और राजभवन के बीच जारी गतिरोध के विरोध में अपने कार्यकर्ताओं से पूरे देश में राज भवनों के सामने प्रदर्शन करने का आह्वान किया है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version