Loading election data...

सीएम योगी ने ऑनलाइन फेयर में बांटे 2002 करोड़ के लोन, कहा- इस महीने 50 लाख लोगों को देंगे रोजगार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को राज्य के ऑनलाइन लोन फेयर की शुरूआत कर दिया है. सीएम ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) से जुड़े लोगों को चेक सौंपे और कहा कि MSME विभाग राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ संवाद बनाकर 56,754 लाभार्थियों को 2002 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ कर रहा है.

By Rajat Kumar | May 14, 2020 12:43 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को राज्य के ऑनलाइन लोन फेयर की शुरूआत कर दिया है. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार इस फेयर में सीएम योगी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) से जुड़े लोगों को चेक सौंपे और कहा कि MSME विभाग राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ संवाद बनाकर 56,754 लाभार्थियों को 2002 करोड़ रुपये का लोन वितरण एक साथ कर रहा है.

बता दें कि ऑनलाइन लोन फेयर कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) से जुड़े लगभग 36,000 व्यापारियों को 1,600-2,000 करोड़ रुपये का ऋण मिलेगा. सीएम योगी ने आगे कहा कि मैं PM,वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं, MSME को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं कि कल पैकेज घोषित हुआ और आज MSME विभाग राज्य स्तरीय बैंकर कमेटी के साथ संवाद बनाकर हम का लोन वितरण एक साथ कर रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारे पास अब तक लगभग 12लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं, मेरा मानना है कि 10 लाख प्रवासी मजदूर अभी और आने वाले हैं. 20-25 लाख तक प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में आएंगे. उत्तर प्रदेश मनरेगा में रोज़गार देने में अग्रणी प्रदेशों में है, कल तक हम प्रतिदिन 25 लाख लोगों को मनरेगा के माध्यम से रोज़गार दे रहे थे और मेरा अनुमान है कि इस महीने के अंत तक हम इसे 50 लाख तक लेकर जाएंगे.

बता दें कि भारत सरकार ने कल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (MSMEs) के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के कोलैटरल फ्री ऑटोमैटिक लोन देने का ऐलान किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी और बताया कि MSMEs, कुटिर उद्योगों और गृह उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा छह नए कदम उठाए गए हैं. एमएसएमई क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का कोलैटरल फ्री ऑटोमैटिक लोन का प्रवाधान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version