यूपी ने वैक्सीनेशन में बनाया रिकॉर्ड, 25 करोड़ से अधिक डोज देने वाला देश का पहला राज्य
UP Corona Update: यूपी में कोरोना के कुल 11 हजार 159 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण की रफ्तार में काफी आयी है. इसके अलावा, यूपी 25 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
UP Vaccination Record: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 11,159 नये मामले आये हैं. रविवार को एक दिन में कुल 1,86,697 सैम्पल की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक कुल 9,81,13,556 सैम्पल की जांच की गयी है.
पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में 10,836 तथा अब तक 18,40,842 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 93,924 एक्टिव मामले है, जिनमे 91,519 लोग होम आइसोलेशन में है.
Also Read: UP Chunav 2022 Live Updates: अब्दुल्लाह आजम बोले- फर्क नहीं पड़ता, मेरे खिलाफ बीजेपी किसे टिकट देती है
यूपी 25 करोड़ से अधिक डोज देने वाल देश का पहला राज्य
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश 25 करोड़ से अधिक डोज देने वाला देश में पहला राज्य बन गया है. प्रदेश में 23 जनवरी को एक दिन में कुल 12,08,921 डोज दी गयी. 18 वर्ष से अधिक 14,41,55,861 लोगों को पहली डोज दी गई, जो उनकी जनसंख्या का 97.78 प्रतिशत है.
Also Read: इंग्लैंड रिटर्न रूपाली दीक्षित को सपा ने फतेहाबाद विधानसभा से बनाया प्रत्याशी, तीन मिनट में मिला टिकट
15 से 18 साल के 79 लाख से अधिक बच्चों को लगी वैक्सीन
उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक 9,62,76,962 लोगों को दूसरी डोज दी गयी, जो उनकी जनसंख्या का 65.31 प्रतिशत है. वहीं, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 79,74,745 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी जनसंख्या का लगभग 57 प्रतिशत है.
24 जनवरी से घर-घर उपलब्ध करायी जाएगी किट
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्ट पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है. 19 जनवरी को संक्रमण दर 7.78 प्रतिशत थी, जो घटकर 23 जनवरी 2022 को 6.19 प्रतिशत तक आ गई है. उन्होंने बताया कि 24 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कोविड लक्षण वाले लोगों को दवा की किट उपलब्ध करा रही है. इसके साथ साथ 60 वर्ष से अधिक जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं ली है, उनका तथा 2 साल से कम बच्चो का जिनका नियमित टीकाकरण छूट गया है, उनको सूचीबद्ध कर रही है. यह अभियान 29 जनवरी 2022 तक चलेगा.
Also Read: UP Foundation Day: यूपी स्थापना दिवस 24 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है? जानें वजह
कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.
Posted By: Achyut Kumar