19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी मेयर चुनाव 2023 : मतपत्र में नाम की गड़बड़ी मिली, चन्दौली की नगर पंचायत चकिया में होगा पुनर्मतदान

09 मंडलों के 37 जिलों में प्रथम चरण के निर्वाचन को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि राज्य में सबकुछ शांति से संपन्न हो गया. प्रथम चरण में 52 प्रतिशत मतदान हुआ है.

लखनऊ. जनपद चन्दौली की नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या 03 ( शमशेर नगर) में दोबारा चुनाव होगा. यहां सभासद पद के मतपत्र में नाम की त्रुटि होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान का निर्णय लिया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव शांति के साथ संपन्न होने की बात कहते हुए यह जानकारी दी है. आयुक्त का कहना है कि मतपत्र में नाम की त्रुटि की जांच कराने के निर्देश दिया गया है. जांच में जिस कर्मचारी की कमी मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मीडिया को चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि 09 मंडलों के 37 जिलों में प्रथम चरण के निर्वाचन में 10 महापौर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3745 नगर पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान किया गया.

85 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

प्रथम चरण में कुल 85 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन प्रथम चरण के चुनाव में विभिन्न नगर निगमों के 10 पार्षद तथा जनपद झांसी के चिरगांव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद तथा विभिन्न नगर पालिका परिषदों के 36 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. जनपद आगरा के दयालबाग नगर पंचायत अध्यक्ष पद सहित विभिन्न नगर पंचायतों के 37 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.प्रथम चरण में कुल 85 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था.

कोई अप्रिय घटना नहीं, शांति से संपन्न हुआ चुनाव

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के विभिन्न निकायों के लिए 7593 पदों पर मतदान गुरुवार को कराया गया है. इसमें 23626 मतदान स्थलों पर लगभग 02 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. इसमें पुरुषों की संख्या 01 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 01 करोड़ 12 लाख 36 हजार 680 है. अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, सीसीटीवी और वेब कास्टिंग की व्यवस्था करायी गई थी. प्रथम चरण के चुनाव में किसी भी जनपद से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.

पहले चरण में कुल 52 फीसदी मतदान

प्रथम चरण वाले 37 जनपदों में कुल 52 फीसदी मतदान हुआ है . इसमें जनपद अमरोहा में 63.41, आगरा में 40.32 , उन्नाव में 58.96, कुशीनगर में 64.11, कौशाम्बी में 56.95 तथा गाजीपुर में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. गोंडा में 59.57 प्रतिशत , गोरखपुर में 42.43 , चन्दौली में 63.82 प्रतिशत, जालौन में 57.98 , जौनपुर में 57.56 , झांसी में 53.68 , देवरिया में 42.95 , प्रतापगढ़ में 57.88 , प्रयागराज में 33.61 , फतेहपुर में 56.79 , फिरोजाबाद में 52.26 , बलरामपुर में 55.63 , बहराइच में 52.97 , बिजनौर में 58.89 , मुजफ्फरनगर में 57.24 प्रतिशत मतदान हुआ है.

लखनऊ में 38.62, मथुरा में 44.3 फीसदी वोटिंग

मनोज कुमार ने बताया कि जनपद लखनऊ में 38.62, मथुरा में 44.3 , मैनपुरी में 56.5 , मुरादाबाद में 50.01 , रामपुर में 52.16 , रायबरेली में 53.06., लखीमपुर खीरी में 48.48 , ललितपुर में 58.76, वाराणसी में 40.58 , श्रावस्ती में 59.92 , सम्भल में 53.33 , सहारनपुर में 56.37 , सीतापुर में 55.87, शामली में 65.02 ,महराजगंज में 65.48 तथा हरदोई में 62.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें