UP News: बांदा मेडिकल कॉलेज में बेटी के जन्म के बाद गायब हुई महिला, नाली में ऐसी हालत में मिला शव, मामला उलझा

यूपी के बांदा में अतर्रा कोतवाली क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके पति ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में तीन नवंबर को भर्ती कराया था. उसी दिन महिला ने बेटी को जन्म दिया था. उसके बाद उसे स्त्री एवं प्रसूती रोग वार्ड के बेड नंबर तीन में भर्ती कराया गया था.डिलीवरी के बाद महिला गायब हो गई.

By Sanjay Singh | November 10, 2023 11:27 AM

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में कन्या को जन्म देने के बाद मेडिकल कॉलेज से गायब महिला का शव परिसर में मिलने का मामला अभी उलझा हुआ है. जिस तरीके से महिला का शव बिना कपड़ों के मिला है, उसे देखते हुए परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. वहीं नवजात को जन्म देने के बाद महिला अस्पताल से कैसे गायब हुई, इसे लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की गुत्थी जल्द सुलझाने की बात कह रही है, हालांकि अभी तक वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. महिला को विगत आठ नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाना था. इसी बीच उसको बीपी व अन्य शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया, जहां से बुधवार को महिला लापता हो गई थी. इसके बाद से परिजन, मेडिकल कॉलेज स्टॉफ व पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत वार्ड बॉय शकील ने एसएनसीयू वार्ड के पीछे झाड़ियों के पास नाली में औंधे मुंह महिला का शव देखा. उसके दाहिने कंधे में घाव था और पास में ही महिला के कुछ कपड़े भी पड़े थे. वार्ड बॉय ने सुपरवाइजर हर्षित को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने सुबूत जुटाए.


बेटी को जन्म देने के बाद अचानक गायब हुई महिला

बताया जा रहा है कि यूपी के बांदा जनपद में अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 40 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके पति ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में तीन नवंबर को भर्ती कराया था. उसी दिन महिला ने बेटी को जन्म दिया था. उसके बाद उसे स्त्री एवं प्रसूती रोग वार्ड के बेड नंबर तीन में भर्ती कराया गया था. डिलीवरी के बाद घटना हुई. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव को देखते हुए कुछ भी कहना संभव नहीं है. डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड भी बनवाई जाएगी. मेडिकल कॉलेज स्टॉफ की लापरवाही को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Gorakhpur Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, कुशीनगर जा रही खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत
मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप

वहीं इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लापरवाही को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है. रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज कैंपस से लापता महिला की तलाश के लिए तीन बार सर्च अभियान चलाया गया. इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे थे. बाद में शव मिलने पर परिजनों ने आक्रोश जताया. उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज स्टॉफ अगर साथ दे देता, तो यह अनहोनी नहीं होती. महिला अस्पताल से गायब हो गई और किसी कर्मचारी को काफी तक कुछ पता भी नहीं चला.

महिला के मायके से आए भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने उनकी नहीं सुनी. कई बार कहा गया कि उनकी महिला लापता है उसे तलाश करने में मदद करें. इस पर मेडिकल कॉलेज स्टॉफ ने खुद तलाश करने की बात कही थी. इसी तरह से महिला के अन्य रिश्तेदार ने भी मेडिकल कॉलेज स्टॉफ की लापरवाही से यह घटना होने का आरोप लगाया है.

महिला का मायका चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र के एक गांव में है. महिला के पति तीन भाई हैं. उनके हिस्से में सवा बीघा जमीन है. वह खेती किसानी के साथ मजदूरी करते हैं. पति ने बताया कि उनका छह साल का बेटा है. उनकी पत्नी की यह दूसरी डिलीवरी थी. घटना में मेडिकल कॉलेज की मिलीभगत होना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस घटना के खुलासे की मांग की है.

सीसीटीवी में महिला के अकेले बाहर निकलने के फुटेज

वहीं रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसके कौशल ने प्रकरण को लेकर बताया कि महिला की ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ गई थी. उसे महिला वार्ड से इमरजेंसी में भर्ती किया गया था. यहां से महिला खुद चलकर कहीं निकल गई थी. इमरजेंसी में ड्यूटी में तैनात स्टॉफ नर्स और वार्ड बॉय व स्वीपरों के पुलिस ने बयान लिए हैं. इस प्रकरण की वह भी जांच करा रहे हैं. सीसीटीवी में इमरजेंसी से वार्ड से अकेले महिला के निकलने के फुटेज हैं. इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version