बिहार के डिप्टी CM ने कही ‘माकूल जवाब ‘ देने की बात, बदले में UP MLA ने तेजस्वी को दी ‘आजम हश्र ‘ की चेतावनी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को भाजपाई 'प्रयोग' का माकूल जवाब देने का विवादित बयान दिया था. पलटवार में यूपी के भाजपा विधायक डॉ शलभमणि त्रिपाठी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को भविष्य में आजम खान की तरह बुरे हश्र का सामना करने की चेतावनी दी है.
लखनऊ. रामनवमी के मौके पर बिहार के कई स्थानों पर भड़की हिंसा का दोष बीजेपी पर मढ़ने के बाद यूपी के भाजपा नेताओं ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रयाद यादव पर सियासी हमला बोल दिया है. भाजपा और राजद- जदयू के विवाद में उत्तर प्रदेश के नेताओं की इस एंट्री के कई मायने निकाले जा रहे हैं. देवरिया से भाजपा के विधायक डॉ शलभमणि त्रिपाठी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पर हमला करते हुए उनको बिहार के आजम खान की उपाधि देते हुए वैसे ही परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार रह चुके भाजपा विधायक ने यह पलटवार डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के उस ट्वीट के बाद किया है जिसमें तेजस्वी ने बिहार की हिंसा के लिए स्वयं सेवक संघ – भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.
बिहार के आजम खान बन चुके तेजस्वी बाबू,यही गलती आपके UP वाले रिश्तेदारों ने भी की थी,मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के वक्त,चुन चुनकर हिंदुओं को सताने की,आज उनका हश्र देख लीजिए और अपने हश्र को तैयार रहिए !! https://t.co/UrMQOazTHU
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) April 3, 2023
भाजपा विधायक बोले- हिंदुओं को सताने वाले का हश्र देख लीजिए
डॉ शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘बिहार के आजम खान बन चुके तेजस्वी बाबू, यही गलती आपके यूपी (UP) वाले रिश्तेदारों ने भी की थी. मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के वक्त,चुन चुनकर हिंदुओं को सताने की,आज उनका हश्र देख लीजिए और अपने हश्र को तैयार रहिए .’ याद रहे कि पूर्व मंत्री आजम खान राजनीतिक रूप से हाशिये पर चले गये हैं. जेल जा चुके हैं. कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं. उनका परिवार भी अपनी सियायी जमीन बचाने को जूझ रहा है. सपा शासन काल में आजम खान की तूती बोलती थी.
तेजस्वी ने कहा- भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमेशा माकूल जवाब देते रहेंगे
बिहार में रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद तनाव की स्थिति है. रविवार को अमित शाह ने नवादा पहुंचकर कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया था. डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने पलटवार करते हुए हिंसा को संघी कोशिश करार दिया था. रविवार को तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था. इसमें वह लिखते हैं कि ‘ बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है. जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहां बौखलाई हुई है. एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे.