लखनऊ: यूपी में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) की खाली सीट पर दारा सिंह चौहान प्रत्याशी होंगे. यह सीट पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्य सभा जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार को है. दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. लेकिन बाद में हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह से हार गए थे.
इसके बाद से लगातार वह बीजेपी के उच्च नेतृत्व में संपर्क में थे. अब उन्हें एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है. डॉ. दिनेश शर्मा का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था. उन्होंने 13 सितंबर 2023 को त्यागपत्र दिया था. रिक्त सीट को भरने के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग ने घोषित किया है.
Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, कथित शिवलिंग वाले टैंक के सफाई की दी मंजूरीउधर एमएलसी चुनाव में चुनाव की तिथि में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि नाम वापसी के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 को यूपी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके चलते भारत निर्वाचन आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. नए कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी के लिए अब अंतिम तिथि 23 जनवरी 2024 (मंगलवार), मतदान की तिथि व समय 30 जनवरी 2024 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगी. मतगणना 30 जनवरी 2024 (मंगलवार) सायं 5 बजे से की जाएगी. 01 फरवरी 2024 (बृहस्पतिवार) से पहले निर्वाचन सम्पन्न होगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024, मतदान एवं मतगणना की तिथि 29 जनवरी 2024 को निर्धारित थी.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की तैयारियां शुरू, जानें कब क्या होगा