15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव 9 अप्रैल को, 95 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा. 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव 2022 का मतदान 9 अप्रैल (शनिवार) को होगा. कुल 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान होना है. कुल 95 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 9 अप्रैल को होगा. 8 क्षेत्रों से 9 एमएलसी का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजार किए हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 1-1 प्रेक्षक की तैनाती की गई है. ये प्रेक्षक पूरी निर्वाचन प्रकिया का पर्यवेक्षण करेंगे. प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है. मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी.

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम, मतदान के बाद बैलेट बॉक्स रखने की जगह के लिए भी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 597 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश एमएलसी इलेक्शन के लिए 1668 हल्के वाहन, 235 भारी वाहनों का प्रयोग आने जाने के लिए किया जाएगा. 3699 मतदान कर्मी चुनाव में लगाये गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदेय स्थलों पर मतदान की पहचान, मतदाता फोटो पहचान पत्र, स्थानीय प्राधिकारी जिसके वह सदस्य हैं उसका पहचान पत्र या मतदाता के फोटोयुक्त अभिलेखों से की जाएगी.

मतदाता अपने मत का प्रयोग पीठासीन अधिकारी से उपलब्ध कराये गए बैंगनी रंग के पेन से करेगा. मतदाताओं को अभ्यर्थी के नाम के सामने अधिमान का क्रम अंकों में लिखना है. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा या डिजिटल पेन कैमरा ले जाना प्रतिबंधित होगा.

इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान

मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फर नगर-सहारनपुर में एमएलसी के लिए 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

नौ एमएलसी का निर्विरोध निर्वाचन

यूपी एमएलसी चुनाव 2022 के 8 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 9 सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. जिन निर्वाचन क्षेत्रों से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है उनमें बदायूं, हरदोई, खीरी, मिर्जापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर से 1-1 सदस्य निर्वाचित हुआ है. जबकि मथुरा-एटा-मैनपुरी से 2 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रदेश के 58 जिलों में मतदान होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें