लखनऊ: यूपी में एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था. बीजेपी गठबंधन के 10 और समाजवादी पार्ट के तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बीजेपी से सीएम योगी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनिवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल, संतोष सिंह ने सीएम योगी मौजूदगी में नामांकन किया. अपना दल एस से अशीष पटेल, रालोद से योगेश चौधी और सुभासपा से विच्छेलाल राजभर ने नामांकन किया. समाजवादी पार्टी से बलराम यादव, गुड्डू जमाली और किरण पाल कश्यप ने नामांकन किया है. यूपी में एमएमएलसी से 13 सीटें 5 मई को खाली हो रही हैं.
बीजेपी-समाजवादी पार्टी ही अब विधान परिषद में
यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी व समाजवादी पार्टी में जोर आजमाइश होगी. एमएलसी की रिक्त हो रही 13 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में दोनों पार्टियां फिर एक-दूसरे के सामने होंगी. यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. लेकिन सदस्य कुल 399 हैं. एमएलसी की एक सीट के लिए 29 वोट की जरूरत पड़ती है. यूपी में बीजेपी गठबंधन के बाद 288 विधायक हैं. इनमें बीजेपी के 252, अपना दल एस के 13, रालोद के 9, निषाद पार्टी के 6, सुभासपा के 6, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के पास 108 विधायक और कांग्रेस के 2 विधायक हैं. सीटों की संख्या के अनुसार बीजेपी 10 और सपा 3 सीटें जीतने की स्थिति में है.