18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election: एमएलसी उप चुनाव के लिए मतदान जारी, सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला, शाम तक आएगा परिणाम

UP MLC Election: एमएलसी उप चुनाव के लिए आज मतदान जारी है. विधानभवन के तिलक हॉल में विधानसभा के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. वोटिंग सुबह नौ बजे से शुरू है और शाम चार बजे तक चलेगी. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों सीटों पर आज मतदान जारी है. विधानभवन के तिलक हॉल में विधानसभा के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. वोटिंग सुबह नौ बजे से शुरू है और शाम चार बजे तक होगी. वोटिंग पूरी होने के एक घंटे बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी. उप चुनाव के नतीजे रात नौ बजे तक सामने आ सकते हैं. दोनों रिक्त सीटों के लिए दो अलग-अलग मतदान बूथ बनाए गए हैं. जिसपर मतदाता वोटिंग कर रहे है. उपचुनाव के लिए विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है.

जानें कब तक आएगा परिणाम

विधानभवन में मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान के दौरान विधानभवन में आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है . केवल प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता, विधानमंडल के वर्तमान एवं पूर्व सदस्य, वर्तमान एवं पूर्व संसद सदस्य, पत्रकार तथा सरकारी कार्य से आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे. विधानसभा सचिवालय ने मतदान के लिए विधान भवन स्थित तिलक हॉल में दो मतदान कक्ष बनाए हैं. रिटर्निंग अधिकारी मो. मुशाहिद ने बताया कि दोनों सीटों पर गुप्त मतदान होगा. सभी 403 विधायक मतदान करेंगे. तदान के बाद मतपत्र किसी भी व्यक्ति या चुनाव अभिकर्ता को दिखाने की इजाजत नहीं होगी. मतदान के बाद मतगणना होगी. शाम 6 बजे तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है.

Also Read: UP Breaking News Live: छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवीन चौहान से पूछताछ करेगी ईडी, छापेमारी के दौरान मिले थे सबूत
सपा के लिए जीत आसान नहीं 

सोमवार को दो सीटों के लिए होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी विधायकों को संदेश दिया कि एक भी वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए. बता दें कि भाजपा ने मानवेंद्र सिंह और पद्मसेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने रामकरन निर्मल और रामजतन राजभर को अपना प्रत्याशी बनाया है. सामान्य बहुमत की लड़ाई में भाजपा को किसी और का साथ लेने की जरूरत नहीं है. जबकि सपा को अगर समूचे विपक्ष का भी साथ मिलता है तो भी भाजपा में तगड़ी सेंधमारी के बिना उनके लिए कोई उम्मीद नहीं है. इधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार की सुबह यानि आज सपा विधायकों की पार्टी कार्यालय पर बैठक बुलाई है. इसके बाद विधायक मतदान के लिए निकलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें