UP Monsoon 2023 Update: यूपी में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग की माने तो जल्द ही प्रदेश में बारिश होगी. वहीं दूसरी ओर लखनऊ में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रात का पारा 31.5 डिग्री पहुंच गया. रात का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक रहा. आइए जानते हैं यूपी में मानसून कब आएगा. उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी.
चार वर्षों में जून माह में सबसे गर्म रात रही. इसके पहले 2019 में 16 जून को रात का तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक अब तक जून माह में सबसे गर्म रात 10 जून 1969 में रही. तब तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान केंद्र में वर्ष 1948 से रिकार्ड सुरक्षित है.
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में मानसून वैसे तो आज यानी 15 जून को आने वाला था. लेकिन अब प्रदेश में मानसून इसी महीने 22 जून के आसपास आ जाएगा. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
Also Read: PM Kisan Yojana 2023: पीएम किसान की 14वीं किस्त 15 जून तक आ सकती है? जानिए कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. यह पहली बार है जब गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में धूप के साथ लू चलने लगी है. मौसम विभाग IMD की माने तो यूपी में बारिश इसी महीने 22 जून 2023 दिन गुरुवार से शुरू होगी. और अगले चार से पांच दिन तक लगातार प्रदेश में बारिश होगी. हालांकि अभी लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा.