UP Monsoon 2024: लखनऊ में हुई झमाझम बारिश, 40 से अधिक जिलों में मानसून की दस्तक का अलर्ट

UP Monsoon: यूपी में अगले 24 घंटे में मानसून पूरी तरह से एक्टिव होने की संभावना है. मौसत विभाग ने 40 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Amit Yadav | June 24, 2024 5:54 PM

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शाम को झमाझम बारिश (UP Monsoon 2024) ने दस्तक दी. हालांकि इससे गर्मी से राहत नहीं मिली है, लेकिन मानसून आने की आहट से लोगों में खुशी है. शाम को लगभग 4.30 बजे से 5.15 बजे तक बारिश हुई. इसके चलते ह्यूमिडिटी भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कुछ जिलों को छोड़कर पूरे यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसूनी बादल यूपी के पूर्वांचल के जिलों की सीमा तक पहुंच गए हैं. इसके चलते कई जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. सोमवार को भी पूर्वांचल में बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में 25 जून को बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, मैनपुरी, एटा, कासगंज, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी में मंगलवार 25 जून को बारिश का अलर्ट है.

बदायूं, अमरोहा, अलीगढ़, आगरा में बरसे बादल

सोमवार को यूपी के बदायूं, अमरोहा, अलीगढ़ और आगरा में बारिश हुई है. अमरोहा में तेज हवा के साथ पानी बरसा. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बदायूं, अमरोहा और अलीगढ़ में भी बादल छाए हुए हैं. कई जगह बूंदाबांदी की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version