11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Municipal Election 2023: प्रचार का आज अंतिम दिन, भाजपा के सामने साख का सवाल, सेंध लगाने में जुटी सपा-बसपा

UP Municipal Election 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनावी जनसभाओं का आखिरी दिन होने के कारण सियासी दल पूरी ताकत से प्रचार अभियान में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झांसी और प्रयागराज में जनसभा है तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहारनपुर में रोड शो करेंगे.

UP Municipal Election 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार की शाम छह बजे 37 जनपदों में चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन जिलों में पहले चरण का मतदान चार मई को होगा. पहले चरण में 10 शहरों में मेयर पद के लिए चुनाव में अधिकांश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच है. पिछले निकाय चुनाव में इन सभी शहरों में भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस बार भाजपा के सामने अपनी साख बनाए रखने तो विपक्ष के पास उसके किले में सेंध लगाने की चुनौती है.

निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को चुनावी जनसभाओं का आखिरी दिन होने के कारण सियासी दल पूरी ताकत से प्रचार अभियान में जुट गए हैं. सुबह से ही सभी दलों के प्रचार अभियान में तेजी देखने को मिल रही है. मौसम की उठापटक के बीच उम्मीदवारों ने जनता के बीच सघन जनसम्पर्क शुरू कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झांसी और प्रयागराज में जनसभा है तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहारनपुर में रोड शो करेंगे.

37 जिलों के 390 ​निकायों में प्रत्याशी आमने सामने

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 37 जनपदों की कुल 390 नगरीय निकायों में चुनाव होगा. इनमें 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद और 276 नगर पंचायत शामिल हैं. प्रदेश में पहले चरण में कुल 44,361 नामांकन हुए हैं.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद सीएम योगी के पहले प्रयागराज दौरे से बढ़ेगी सियासी गर्मी, 27 बागी नेता निष्कासित
10 मेयर पद के लिए 113 उम्मीदवार मैदान में

पहले चरण में 10 मेयर पद के लिए 113 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं 830 पार्षद पदों के लिए 5425, नगर पालिका अध्यक्ष के 104 पदों के लिए कुल 1077 व सदस्यों के 2776 पदों के लिए 14,991 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी प्रकार नगर पंचायत के 276 पदों के लिए 2929 व सदस्यों के 3682 पदों के लिए 19,826 प्रत्याशी मैदान में हैं.

इन जनपदों में होगा पहले चरण का निकाय चुनाव

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर

दोनों चरणों में 760 नगरीय निकायों में 83,626 उम्मीदवार मैदान में

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 39,265 नामांकन हुए हैं. दूसरे चरण में 38 जनपदों के 370 निकायों में वोट डाले जाएंगे. इनमें सात नगर निगम, 95 नगर पालिका परिषद व 268 नगर पंचायत शामिल हैं. प्रदेश में दोनों चरणों में 760 नगरीय निकायों के 14,684 पदों के लिए कुल 83,626 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस तरह एक सीट पर औसतन 5 से ज्यादा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में 652 नगरीय निकायों के 12,647 पदों के लिए 79,132 नामांकन हुए थे. इस बार नगरीय निकाय भी बढ़ गए हैं. पहले चरण का मतदान चार मई व दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें