22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav: BJP ने दूसरे चरण के लिए घाेषित किए मेयर प्रत्याशी,4 घंटे पुरानी सदस्य अर्चना को टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी नगरीय निकाय के चुनाव के लिए शाहजहांपुर, अलीगढ़, मेरठ, अयोध्या, गाजियाबाद, बरेली और कानपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी नगरीय निकाय के चुनाव के लिए शाहजहांपुर, अलीगढ़, मेरठ, अयोध्या, गाजियाबाद, बरेली और कानपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ चिंतन मंथन के बाद महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की सूची रविवार की रात को जारी कर दी. इससे पूर्व काशी, ब्रज, पश्चिम,कानपुर, गोरखपुर और अवध क्षेत्र की 95 नगर पालिका में 93 के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.

अर्चना वर्मा अब भाजपा की उम्मीदवार बनी

दूसरे चरण के चुनाव के लिए महापौर पद के लिए घोषित उम्मीदवारों में शाहजहांपुर से सपा की उम्मीदवार अर्चना वर्मा है. वह शाहजहांपुर में भाजपा की उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी. सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एवं चार बार के विधायक राममूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा ने कुछ घंटे पहले ही भाजपा की सदस्ता ली है.सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 अप्रैल को अर्चना वर्मा को सपा का महापौर पद का उम्मीदवार घोषित किया था.

Also Read: UP Nikay Chunav : BJP के 2 फेज के नगर पालिका- पंचायत अध्यक्ष, पार्षद- सभासद प्रत्याशी घोषित, देखें सूची
अयोध्या से गिरिशपती त्रिपाठी, बरेली से उमेश , अलीगढ़ से प्रशांत

महापौर पद के अन्य छह उम्मीदवारों में बरेली से उमेश गौतम, अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल अयोध्या से गिरिशपती त्रिपाठी, कानपुर से प्रमिला पांडेय, मेरठ से हरीकांत अहलूवालिया और गाजियाबाद नगर निगम से महापौर पद की उम्मीदवार सुनीता दयाल हैं. दूसरे चरण इन सभी उम्मीदवारों को 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करना होगा.

Also Read: UP Nikay Chunav : नामांकन से एक दिन पहले अखिलेश यादव को झटका, सपा मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा BJP में शामिल
चेयरमैन के लिए 88 महिला,  5 मुसलमानों  को बनाया उम्मीदवार

दूसरे चरण के चुनाव में 95 नगर पालिकाओं में भाजपा ने 93 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 45 महिला, दो मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया है. दोनों चरण में कुल 88 महिलाओं को पालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. दूसरे चरण में 45 महिलाओं को टिकट मिला है. आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से तमन्ना बानो और बदायूं की ककराला से उम्मीदवार मरगून अहमद खां का नाम शामिल कर लिया जाए जो भाजपा ने पालिका की चेयरमैनी के लिए पांच मुसलमानों पर दांव लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें