लखनऊ. राज्य निर्वाचन आयोग ( पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने द्वितीय चरण के 38 जनपदों में 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में तैनात कर दिया है. सभी प्रेक्षकों को तैनाती वाले जिला में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई प्रेक्षक 06 मई की शाम तक जिला में नहीं पहुंचेगा तो उसे स्पष्टीकरण देना होगा.राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रेक्षक पद पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने तैनाती वाले जनपद मुख्यालय पर पहुंचकर मतदान की तैयारियों की जानकारी आयोग को उपलब्ध कराएं.
प्रेक्षकों को निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान सम्बन्धी समस्त तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण करना होगा ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान के लिए सभी व्यवस्था समय से पूर्ण हो जाएं. प्रेक्षक मतदान समाप्त होने के बाद जिला नहीं छोड़ेंगे. चुनाव सामग्री स्ट्रांग रूम में रखे जाने के बाद उनको आयोग को रिपोर्ट करना होगा. सके बाद ही जिला छोड़ेंगे. किसी जनपद में पुनर्मतदान का निर्णय लिया जाता है तो पुनर्मतदान के बाद तैनाती जनपद के मुख्यालय को छोड़ने की अनुमति होगी.