16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav 2023: कहीं आपका नाम मतदाता सूची से कट तो नहीं गया? जानिए ऑनलाइन कैसे करें चेक

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. पहले चरण का मतदान 04 मई 2023 को है. हमेशा देखा गया है जब मतदाता वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंचते हैं. तब उन्हें पता चलता है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं है. आइए जानते हैं मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक करें.

UP Nagar Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है. आज सुबह पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं. पहले चरण का मतदान कल यानी 4 मई 2023 को है. हमेशा देखा गया है जब मतदाता वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंचते हैं. तब उन्हें पता चलता है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं है. यानी की उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है. आइए जानते हैं मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक करें.

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

यूपी निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान चार मई दिन गुरुवार को है. निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारियां भी हो चुकी हैं. मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. ऐसे में अगर आप घर से वोटिंग के लिए निकल रहे हैं तो पहले ही मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें.

निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट

कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है. मतदान सूची में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप अपनी दाहिनी ओर ब्लिंक कर रहे वोटर सर्विसेस पर चेक करें. यहां पर यूएलबी वोटर सर्च इंजन पर जाए और वहां से रजिस्टर्ड वोटर मोबाइल पर इसमें अपना जनपद, निकाय का प्रकार जैसे नगर निगम, नगर पालिका या नगर पंचायत का नाम डालें. इसके बाद फिर वार्ड का नाम, मतदाता का नाम और पिता या पति का नाम के साथ मकान नंबर डालें. जहां सर्च बटन दबाते ही आपके नाम की वोटर पर्ची खुल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपी के इन जिलों में 4 मई को पहले चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण में मतदान 37 जिलों में होगी. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. प्रयागराज, मुजफ्फरपुर नगर, कौशांबी, शामली, अमरोहा, बिजनौर, प्रतापगढ़, उन्नाव, ललितपुर, जालौन, सीतापुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, वाराणसी, देवरिया, चंदौली, श्रावस्ती, बिजनौर, गोंडा, लखीमपुर, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, झांसी, मैनपुरी, मथुरा, फिरोजाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, सहारनपुर, आगरा, गाजिपुर में वोटिंग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें